तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने एक ऐसा कैच लिया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. दरअसल, TNPL में डिंडीगल ड्रैगंस और सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच खेले गए मैच में सीकेम मदुरै पैंथर्स की ओर से खेल रहे एम अश्विन ने एक ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. दरअसल, मुरुगन ने डिंडीगल ड्रैगंस टीम के बैटर एस अरूण (S Arun) का अनोखा और मुश्किल कैच लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखेंगे कि बैटर ने गेंदबाज की गेंद पर हवाई शॉट मारा जो काफी ऊंचाई लेते हुए प्वाइंट और गली के बीच में गई, ऐसा लग रहा था कि गेंद नो मैंस लैंड पर गिरेगी, लेकिन उसी दौरान एम अश्विन तेजी से दौड़कर आए और हवा में डाइव मारकर एक कमाल का नामूमकिन कैच लपक लिया.
यह एक ऐसा कैच था जिसे देखकर कमेंटेटर जोर-जोर से 'What a catch..''What a catch..' कहकर चिल्लाने लगे वहीं, दर्शक को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि ऐसा भी कभी कैच लिया जा सकता है, इस वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि फैन्स और बल्लेबाज के मन में क्या चल रहा होगा. वहीं, एम अश्विन कैच लेने के बाद पूरे जोश में इसका जश्न मनाते हुए नजर आए. इस कैच को अबतक का बेस्ट कैच माना जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस कैच की भरपूर तारीफ हो रही है. जिस किसी ने भी इस कैच को देखा है तो वह शख्स रोमांच के सागर में गोते लगाने को मजबूर हुआ है.
वहीं, मैच की बात करें तो सीकेम मदुरै पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 19.3 ओवर में 123 रन बनाए जिसके बाद डिंडीगल ड्रैगंस (Dindigul Dragons) की टीम 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया, लेकिन इस मैच में अश्निन के कैच ने फैन्स कै पासा वसूल कर दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी