'What a catch..' कहकर चिल्ला उठे कमेंटेटर, 'अश्विन' ने लिया होश उड़ाने वाला कैच, Video

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने हवा में उड़कर एक ऐसा कैच लपका है जिसे देखकर आपभी जोश में आकर चिल्ला उठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुरुगन अश्विन के कैच ने लूटी महफिल

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने एक ऐसा कैच लिया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. दरअसल, TNPL में डिंडीगल ड्रैगंस और सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच खेले गए मैच में सीकेम मदुरै पैंथर्स की ओर से खेल रहे एम अश्विन  ने एक ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. दरअसल, मुरुगन ने डिंडीगल ड्रैगंस टीम के बैटर  एस अरूण (S Arun) का अनोखा और मुश्किल कैच लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखेंगे कि बैटर ने गेंदबाज की गेंद पर हवाई शॉट मारा जो काफी ऊंचाई लेते हुए प्वाइंट और गली के बीच में गई, ऐसा लग रहा था कि गेंद नो मैंस लैंड पर गिरेगी, लेकिन उसी दौरान एम अश्विन तेजी से दौड़कर आए और हवा में डाइव मारकर एक कमाल का नामूमकिन कैच लपक लिया. 

यह एक ऐसा कैच था जिसे देखकर कमेंटेटर जोर-जोर से 'What a catch..''What a catch..' कहकर चिल्लाने लगे वहीं, दर्शक को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि ऐसा भी कभी कैच लिया जा सकता है, इस वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि फैन्स और बल्लेबाज के मन में क्या चल रहा होगा. वहीं,  एम अश्विन कैच लेने के बाद पूरे जोश में इसका जश्न मनाते हुए नजर आए. इस कैच को अबतक का बेस्ट कैच माना जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस कैच की भरपूर तारीफ हो रही है. जिस किसी ने भी इस कैच को देखा है तो वह शख्स रोमांच के सागर में गोते लगाने को मजबूर हुआ है. 

Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो सीकेम मदुरै पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 19.3 ओवर में 123 रन बनाए जिसके बाद डिंडीगल ड्रैगंस (Dindigul Dragons) की टीम 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया, लेकिन इस मैच में अश्निन के कैच ने फैन्स कै पासा वसूल कर दिया. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन थे 'गंगा को जीतने वाले' Rajendra Chola I, जिनकी जयंती समारोह में PM Modi होंगे शामिल | NDTV
Topics mentioned in this article