लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 (Legends Cricket League 2023) में 15 मार्च को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में इंडिया महाराजा की ओर से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने धमाकेदार पारी खेली और 49 रन बनाने में सफल रहे. रैना भले ही अर्धशतक से चूक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने का भरपूर मौका दिया. यही नहीं रैना ने गेल को आउट भी किया. क्रिस गेल को आउट कर इंडिया महाराजा को बहुत बड़ी सफलता दिलाई थी. हालांकि यह मैच वर्ल्ड जायंट्स की टीम जीतने में सफल रही.
Video: पहली बार फैन्स ने देखा कुछ ऐसा, इरफान पठान बन गए स्पिनर, देखकर लोग हुए 'SURPRISE'
वहीं, इस मैच के बाद जब रैना पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे तो एक पत्रकार ने उनसे एक दिलचस्प सवाल किया जिसका रैना ने जो जवाब दिया जवाब उसने महफिल ही लूट लिया. दरअसल, पत्रकार ने पूछा, 'आप जब इतना अच्छा खेल रहे तो क्या आप आईपीएल में वापसी करेंगे', इस सवाल पर रैना ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. रैना ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं सुरेश रैना हूं शाहिद अफरीदी नहीं..'
रैना के इस जवाब के बाद वहां मौजूद सभी मीडिया कर्मी ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं. मैच की बात करें तो इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स ने 3 विकेट से हरा दिया. मैच में क्रिस गेल ने वर्ल्ड जायंट्स की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी की और 46 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गेल ने 9 चौके और 1 छक्के उड़ाए. हालांकि इंडिया महाराजा मैच जीतने में असफल रही लेकिन सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को पुराने यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया.
रैना की शानदार पारी
रैना ने 41 गेंद पर 49 रन की पारी थी जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे. इंडिया महाराजा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए जिसके बाद वर्ल्ड जायंट्स की टीम 18.4 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही. गेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi