- तेज गेंदबाज को किसी ने भी नहीं खरीदा
- श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल खुद को किया मोटिवेट
- श्रीसंत ने जी भर कर गाया गाना
IPL 2022 Mega Auctions में तेज गेंदबाज श्रीसंत (SreeSanth) को खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसका मतलब ये हुआ कि श्रीसंत के आईपीएल खेलने का सपना टूट गया है. दो दिन चले इस मेगा इवेंट में 108 खिलाड़ी करोड़पति बने औऱ कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया. लेकिन तेज गेंदबाज श्रीसंत पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने विश्वास नहीं दिखाया. ऐसे में भारतीय गेंदबाज ने खुद को मोटिवेट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. पोस्ट में श्रीसंत किशोर कुमार के गाने 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के..' गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि श्रीसंत नाम आखिरी लिस्ट में था लेकिन ऑक्शन हॉल में उनके नाम को लेकर किसी तरह की बात नहीं हुई. इस निराशा के बाद श्रीसंत ने गाना गाकर खुद को मोटीवेट किया है. वैसे श्रीसंत रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में केरल की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. IPL Mega Auction में '10 लाख' महंगे बिके अर्जुन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
बता दें कि आईपीएल में स्पॉट फीक्सिंग के कारण उनपर बीसीसीआई ने बैन लगा दिया था. हालांकि पिछले साल ही श्रीसंत पर लगा बैन हटा था. बैन से मुक्त होने के बाद श्रीसंत क्रिकेट में वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वैसे, अब केरल की टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलकर श्रीसंत के पास खुद को फिर से साबित करने का मौका होगा.
रणजी ट्रॉफी 2021-22 के लिए केरल की टीम:
सचिन बेबी (कप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, रोहन कुनुमेल, वत्सल गोविंद, राहुल पी, सलमान निजार, जलज सक्सेना, सिजोमन जोसेफ, अक्षय केसी, मिथुन एस, बेसिल एनपी, निदेश एमडी, मनु कृष्णन, बेसिल थम्पी, फानूस एफ, श्रीसंत, वरुण नयनार, विनूप मनोहरन, ईडन एप्पल टॉम
आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ईशान किशन
आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे ईशान किशन बिके, ईशान को मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में लियाम लिविंगस्टोन सबसे महंगे रहे. लिविंग्स्टोन को 11.5 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इसके साथ-साथ सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि सुरेश रैना को ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला.
IPL Auction: सुरेश रैना के अलावा इन दिग्गजों को भी किसी ने नहीं खरीदा, CSK ने बस इतना कहा, मेमोरी देने के लिए थैंक्स'
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.














