जडेजा ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने पर कैप्टन रोहित को कहा Thank You, बोले- दिल चाहता है कि...'- Video

IND vs SL T20I: भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मध्यक्रम में बल्लेबाजी की अपनी नयी भूमिका का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sahrma) का उन पर भरोसा दिखाने और ऊपरी क्रम में भेजने के लिये आभार व्यक्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जडेजा ने रोहित को कहा थैंक्यू

IND vs SL T20I: भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मध्यक्रम में बल्लेबाजी की अपनी नयी भूमिका का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sahrma) का उन पर भरोसा दिखाने और ऊपरी क्रम में भेजने के लिये आभार व्यक्त किया. घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये जिससे भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. जडेजा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठा रहा हूं। इससे मुझे समय मिल जाता है और मैं परिस्थितियों के अनुसार अपनी पारी को आगे बढ़ा सकता हूं.'' राशिद 'करामती' खान ने लगाया स्पेशल कवर ड्राइव, PAK क्रिकेटर कामरान अकमल ने दे दिया ऐसा चैलेंज

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोहित का आभार व्यक्त करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया कि मैं इस क्रम में बल्लेबाजी कर सकता हूं और टीम के लिये रन बना सकता हूं. जडेजा ने कहा, ‘‘इसलिए भविष्य में जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा, परिस्थितियों के अनुसार खेलूंगा और टीम को जीत दिलाने का प्रयास करूंगा.''

Advertisement

यह 33 वर्षीय खिलाड़ी घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाया था, गुरुवार को वापसी पर पहले टी20 मैच में जडेजा को चौथे नंबर पर भेजा गया जिसमें उन्होंने चार गेंदों पर नाबाद तीन रन बनाये. रोहित ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा था कि वह पहले से बेहतर बल्लेबाजी कर रहे जडेजा से अधिक योगदान चाहते हैं. दूसरे मैच में जब जडेजा ने क्रीज पर कदम रखा तो भारत को सात ओवर में 56 रन की दरकार थी। जडेजा ने तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने 17 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया.

Advertisement

'सर' रवींद्र जडेजा ने की SL गेंदबाज की जमकर धुनाई, फिर जाकर लगाया गले से- Video

जडेजा ने कहा, ‘‘मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं, मैं अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त था. मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिये अच्छी पारी खेली, उम्मीद है कि मैं आगामी मैचों में भी यही प्रदर्शन जारी रखूंगा.''

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab में Paddy की फसल Ground Water पर भारी | NDTV Xplainer