"हमने अच्छी क्रिकेट खेली भले ही हार गए...", मोहम्मद हफीज के बयान को सुनकर पैट कमिंस का माथा ठनका, दिया मुंहतोड़ जवाब 

Pat Cummins on Mohammad Hafeez: टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस के 250 विकेट पूरे हो गए हैं.  कमिंस ने अबतक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और 250 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pat Cummins on Mohammad Hafeez

Pat Cummins on Mohammad Hafeez: दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. बता दें कि चौथे दिन पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 100 से भी कम रन बनाने थे लेकिन मोहम्मद रिजवान को कमिंस ने कैच आउट कराकर पाकिस्तान की उम्मीद को तोड़ दिया था. हालांकि जिस तरह से रिजवान आउट हुए उस पर विवाद हुआ. रिजवान ने दावा किया था कि गेंद उनके बाजू से लगकर विकेटकीपर के पास गई है लेकिन रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद उनके ग्लव्स के ऊपरी हिस्से से लगकर विकेटकीपर के पास कैच के लिए गई थी जिसके कारण उन्हें आउट करार दिया गया था. रिजवान के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम 237 रन पर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया यह मैच 79 रन से जीतने में सफल रहा. वहीं, पाकिस्तान की हार के बाद टीम के क्रिकेट निदेशक मोहम्मद हफीज के बयान ने खलबली मचा दी. 

यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के

Advertisement

मैच के बाद मोहम्मद हफीज ने प्रेस से बात की और कहा कि, "हमने एक टीम के रूप में बेहतर क्रिकेट खेला,  मुझे उस पर गर्व है. जिस तरह से टीम ने इस गेम में बेहतरीन तरीके से आक्रमक क्रिकेट खेली वह कमाल का था. मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम ने आम तौर पर अन्य टीमों की तुलना में बेहतर खेला.  हमारी बल्लेबाजी बेहतरीन रही और गेंदबाजी करते समय हमने सही जगह गेंद डाली. हां, हमने कुछ गलतियां कीं जिसके कारण हमने मैच गंवाया लेकिन एक टीम के रूप में मेरा मानना है कि हमने अच्छा खेल  खेला है. "

Advertisement
Advertisement

मोहम्मद हफीज के इस बयान को सुनकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी इसपर रिएक्ट किया और इसपर मजाकिया अंदाज में कहा कि, "हां उन्होंने अच्छा खेला, ये अच्छी बात है कि हम जीतने में कामयाब रहे. कमिंस ने आगे ये कहा कि "ये मतलब नहीं रखता कि किसने अच्छा खेला या खराब? जो टीम आखिर में जीतती है वही बेहतर होती है." बता दें कि पाकिस्तान की टीम आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट 1996 में जीती थी.

Advertisement

कमिंस ने 250 विकेट पूरे

टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस के 250 विकेट पूरे हो गए हैं.  कमिंस ने अबतक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और 250 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. बता दें कि सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में कमिंस ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वसीम अकरम ने टेस्ट में 250 विकेट 60 मैच में पूरे किए थे. वहीं, कमिंस ने केवल 57 मैच में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम हैं. अश्विन ने टेस्ट में 250 विकेट 45 टेस्ट मैच में चटका लिए थे. 

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: Imphal में Internet Ban से जनता परेशान, कई कामों में आ रही दिक्कत