'2 सेकंड में बल्लेबाज का काम तमाम', Ollie Pope ने लिया ऐसा कैच, देखकर विश्व क्रिकेट भी देने लगा सलामी, देखें Video

Greatest Catches of All Time Video: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी ऐसे कैच लेते हैं जिसे देखकर दांतों तले उंगली दबाना पड़ जाता है. Olli Pope

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Olli Pope के कैच को देखकर आपके होश न उड़ जाए

Greatest Catches of All Time Video: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी ऐसे कैच लेते हैं जिसे देखकर दांतों तले उंगली दबाना पड़ जाता है. अब इंग्लैंड के ओली पोप (Ollie Pope) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसा कैच लपका है जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडितों के होश उड़ गए हैं. पोप ने कीवी बल्लेबाज Daryl Mitchell का कैच लपका है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, मिशेल का कैच पोप ने मिशेल का कैच सिली पॉइंट पर एक हाथ से लपक लिया. यह कैच इतना कमाल था कि बल्लेबाज भी हैरान रह गया.

हुआ ये कि कीवी पारी का 33वां ओवर जैक लीच  लेकर आए थे. ओवर की आखिरी गेंद पर बैटर ने डिफेंस किया लेकिन पोप की चतुराई यहां काम कर गई. गेंद जैसे ही बल्ले पर लगी और थोड़े देर के लिए ही हवा में रही. ऐसे में पोप ने चतुराई दिखाते हुए एक साथ से सिली पॉइंट पर कैच लपक लिया. ओली पोप के पास 1 से 2 सेकंड  का समय भी मिला होगा, लेकिन अपनी तेजी और चतुराई से इंग्लैंड के फील्डर ने टेस्ट मैच में यह कमाल का कैच लेकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया. बैटर मिशेल भी हैरान और चौंक गए. क्योंकि ऐसा कैच न तो पहले कभी लिया गया था और न ही ऐसे कैच की किसी ने कल्पना भी की  थी. लेकिन पोप ने यह हैरानी भरा कैच लेकर दिखा दिया है कि अब बल्लेबाज डिफेंस भी करेगा तो उसके आउट होने के चांस रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें ते दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 153 रन बना लिए थे. कीवी टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए फॉलोऑन का सामना कर रही है. बता दें कि इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 435 रन बनाकर पारी की घोषणा की थी. कीवी टीम अपनी पहली पारी में 209 रन ही बना सके थे. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
H-1B Visa Lottery Results For FY26 में Selection हो गया? अब Next Steps क्या हैं? | USCIS | Documents
Topics mentioned in this article