Watch: तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने 'चौंकाया', इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंककर बैटर को किया आउट

IND vs NZ 3rd ODI Umran Malik: भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 47.3 ओवर में 219 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Umran Malik ने चौंकाया

IND vs NZ 3rd ODI Umran Malik: भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 47.3 ओवर में 219 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ओपनरों ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए कुल 97 रन की साझेदारी की. फिन एलेन (Umran Malik to Finn Allen) और डेवॉन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन 16.3 ओवर में ही बटोर लिए थे. लेकिन इसके तुरंत बाद उमरान मलिक ने फिन एलेन को अपनी शॉर्ट गेंद पर चकमा देकर आउट किया. जिस गेंद पर एलेन को उमरान ने आउट किया उसकी गति 141.5 kmph की रफ्तार वाली थी. एलेन का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका था. 

दरअसल, उमरान तेज गेंद फेंकने में माहिर हैं लेकिन उन्होंने इस बार केवल 141.5 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर बैटर को आउट कर दिया. यहां पर एलेन को लगा कि उनकी गेंद तेज गति से फेंकी गई होगी, लेकिन कीवी ओपनर गेंद की गति से चकमा खा गए और शॉर्ट गेंद पर कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में टाइमिंग मिस कर बैठे और सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार कैच लेकर एलेन की पारी का अंत कर दिया. 

हालांकि उमरान की यह गेंद कोई खतरनाक नहीं थी लेकिन एलेन का विकेट गिरना भारत के लिए अच्छी बात रही. वैसे, न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा. 

Advertisement
Advertisement

उमरान मलिक को वनडे में मिला डेब्यू का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उमरान मलिक को वनडे में डेब्यू का मौका मिला था. अपने करियर के पहले वनडे मैच में उमरान ने 2 विकेट लिए थे. वैसे, दूसरा वनडे मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पहले वनडे मैच को कीवी टीम जीतने में सफल रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

6 6 6 6 6 6 6, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 7 छक्के- देखें Video

Advertisement

"मेरे साथ नौकर की तरह बर्ताव करते थे...." साथी क्रिकेटर को लेकर वसीम अकरम ने अपनी किताब में किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के अंधेरे में इंसानियत की रोशनी, कश्मीरियों ने ऐसे बचाई Tourists की जान
Topics mentioned in this article