कॉनवे की प्री-वेडिंग पार्टी में धोनी ने लगाया ठुमका, तो साथी खिलाड़ियों संग ब्रावो ने बांधा समां, देखें Video

डेव्हन कॉनवे के प्री-वेडिंग पार्टी का एक वीडियो फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी, ब्रावो समेत सीएसके के सभी खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कॉनवे की प्री-वेडिंग पार्टी में सीएसके की टीम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कॉनवे की प्री-वेडिंग पार्टी में सीएसके की टीम हुई शामिल
  • धोनी ने साथी खिलाड़ियों के साथ किया डांस
  • जल्द ही मंगेतर किम वॉटसन के साथ शादी के बंधन में बधेंगे कॉनवे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

आईपीएल का 15वां सीजन चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए कुछ खास नहीं गुजर रहा है. हाल यह है कि सीएसके की टीम अपने सात मुकाबलों के बाद पांच हार एवं महज दो जीत के साथ  चार अंक (-0.534) लेकर नौवें स्थान पर स्थित है. जारी सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सीएसके के खेमें में खुशी का माहौल है. दरअसल सीएसके की तरफ से इस साल आईपीएल में शिरकत कर रहे 30 वर्षीय अनुभवी कीवी बल्लेबाज डेव्हन कॉनवे (Devon Conway) ने हाल ही में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्री-वेडिंग पार्टी की थी. इस पार्टी में पूर्व कप्तान एमएस धोनी समेत मौजूदा कप्तान रविंद्र जडेजा, ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और बाकि खिलाड़ियों सहित टीम के स्टाफ भी शामिल हुए. 

फ्रैंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सभी खिलाड़ी एवं स्टाफ के सदस्य दक्षिण भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं. जारी वीडियो में टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के संबोधित करने के पश्चात कॉनवे और उनकी मंगेतर किम वॉटसन ने भी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान टीम के 34 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) लोगों के बीच में शॉट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.

IPL 2022: राहुल के शतक जड़ते ही चहक उठे दिग्गज, इस तरह होनहार खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पुल

फ्रैंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कॉनवे के केट काटने के पश्चात् उनके साथी खिलाड़ियों को उनके चेहरे पर केक लगाते हुए भी देखा गया. यही नहीं इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने एक साथ डांस भी किया. इसमें धोनी भी साथी खिलाड़ियों के साथ झूमते हुए नजर आए.

बता दें सीएसके की टीम ने कॉनवे को मेगा ऑक्शन में उनके आधार मूल्य एक करोड़ रुपए के साथ अपने खेमे में जोड़ा है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया, लेकिन वह इसमें कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और महज तीन रन बनाकर आउट हुए.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mandi Flash Flood: हिमाचल में मॉनसून की मार, Mandi में Flash Flood से बाढ़ जैसे हालात | BREAKING