काउंटी क्रिकेट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Hasan Ali अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने में सफल रहे हैं. काउंटी क्रिकेट (County Championship 2022 ) में लंकाशर की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को हैरान-परेशान कर दिया. दरअसल एक वीडियो लंकाशर काउंटी टीम की ओर से शेयर किया गया है जिसमें हसन अपनी खतरनाक यॉर्कर से बल्लेबाजों के स्टंप को तोड़ते दिख रहे हैं.
कोहली के फॉर्म को लेकर पीटरसन के ट्वीट ने जीता दिल, तो एक्टर Suniel Shetty ने लूटी महफिल
हुआ ये कि तेज गेंदबाज ने अपनी घातक गेंद से बल्लेबाज जेम्स ब्रेसि को बोल्ड कर दिया. गेंदबाज ने घातक यॉर्कर फेंकी जिसपर बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गया और खड़े-खड़े बोल्ड हो गया.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
लेकिन इस गेंद में खास बात ये थी कि गेंद स्टंप पर लगी और विकेट टूट गया. जेम्स ब्रेसि को आउट करने के बाद हसन अली की खुशी का ठिकाना न रहा. वीडियो को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.
उमरान मलिक की गेंदबाजी देख हैरान हैं ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज से की तुलना
दूसरी ओर बल्लेबाद जेम्स ब्रेसि बोल्ड होने के बाद सर झुकाकर सीधे अपने पवेलियन की ओर भाग निकलते हैं तो वहीं हसन अली अपने पॉपुलर अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाते हैं. बता दें कि अली ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर ग्लूस्टरशायर के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.
मैच की बात करें तो तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ग्लूस्टरशायर की टीम अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में Andre Russell का पावर देख चौंक गई हार्दिक पंड्या की बीवी, चिंता में बैठी दिखीं- Video
इससे पहले Gloucestershire की टीम अपनी पहली पारी में केवल 252 रन ही बना पाई थी. दूसरी ओर लंकाशर ने अपनी पहली पारी में 556/7 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. ग्लूस्टरशायर की टीम अभी भी 237 रन पीछे हैं.