मस्त सो रहे थे लाबुशेन, तभी वॉर्नर को सिराज ने कर दिया आउट, हड़बड़ा कर उठे और सरपट बल्ला लेकर भागे, Video

Marnus Labuschagne Viral video: WTC Final में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) ने मजबूत पकड़ बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Marnus Labuschagne Viral video

WTC Final में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) ने मजबूत पकड़ बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे. भारत (India) के ऊपर ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 296 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वॉर्नर (David Warner) मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. वॉर्नर केवल 1 रन ही बना सके. बता दें कि जब वॉर्नर आउट हुए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले बल्लेबाज लाबुशेन ड्रेसिंग रूम में नींद ले रहे थे. लेकिन जैसे ही वॉर्नर सस्ते में आउट हुए वैसे ही लाबुशेन की नींद खुली, भारत सरपट बल्ला लेकर मैदान पर जाने के लिए तैयार होने लगे. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

लाबुशेन के रिएक्शन को देखकर समझा जा सकता था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जल्द गिर जाएगा, यही वजह रही कि मार्नस ने पावर नैप लेने की कोशिश की थी लेकिन लाबुशेन को बीच नींद में उठकर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. 

भले ही लाबुशेन की नींद पूरी नहीं हुआ लेकिन क्रीज पर इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया. लाबुशेन इस समय 118 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, उनके साथ क्रीज पर कैमरून ग्रीन हैं. ग्रीन ने अबतक 7 रन बनाए हैं. 

Advertisement
Advertisement

अब टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को करिश्मा करना होगा और ऑस्ट्रेलिया पारी के बचे 6 विकेट जल्द से जल्द हासिल करने होंगे. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 296 रन का स्कोर बनाया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retires From Test Cricket: Emotional मैसेज के साथ टेस्‍ट क्रिकेट को विराट ने कहा अलविदा
Topics mentioned in this article