ईशान किशन ने 'कपिल देव और लारा वाले शॉट' खेलकर लूटी महफिल, ऐसे जड़ा वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक- Video

Ishan kishan nataraj shot: भारत ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 227 रनों की करारी शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 34 ओवर में 182 रन पर समेट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ईशान किशन का मचाया विश्व क्रिकेट में कोहराम

Ishan kishan nataraj shot: भारत ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 227 रनों की करारी शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 34 ओवर में 182 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये. भले ही भारतीय टीम वनडे सीरीज नहीं जीत पाई लेकिन तीसरे वनडे में ईशान किशन और विराट कोहली ने जिस अंदाज में रनों की बरसात की, उसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. ईशान ने 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेली, वो भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. यही नहीं ईशान वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. किशन ने ऐसा कर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

अपनी तूफनी पारी में किशन ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए. किशन और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए शानदार 290 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत 409 रन बना पाने में सफल रहा था. बता दें कि अपनी पारी के दौरान किशन ने चौके औऱ छक्के की बारिश तो की ही बल्कि अपने शॉट के दौरान उन्होंने ब्रायन लारा और कपिल देव के ट्रेड मार्क शॉट की याद भी दिला दी. 

Advertisement

ईशान ने जहां कपिल देव द्वारा मारे जाने वाले फेमस नटराज शॉट मारकर फैन्स का दिल जीता तो वहीं इस युवा क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ब्रायन लारा के स्ट्राइल में भी शॉट खेले जिसने महफिल लूट ली. ईशान ने पूरे मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. बता दें कि किशन से पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और सहवाग ने वनडे में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था.

Advertisement

ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बने. मैच में किशन ने 126 गेंद पर दोहरा शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया था. ईशान द्वारा खेली गई यह पारी फैन्स के जेहन में हमेशा के लिए कैद हो गई है. यही नहीं किशन ने भी अपनी पारी के बाद ट्वीट किया और इस पारी को यादगार बताया है. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Acharya Satyendra Das |Ram Mandir के मुख्य पुजारी के निधनपर क्या बोले Babri Masjid के पूर्व पक्षकार?