Ishan kishan nataraj shot: भारत ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 227 रनों की करारी शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 34 ओवर में 182 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये. भले ही भारतीय टीम वनडे सीरीज नहीं जीत पाई लेकिन तीसरे वनडे में ईशान किशन और विराट कोहली ने जिस अंदाज में रनों की बरसात की, उसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. ईशान ने 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेली, वो भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. यही नहीं ईशान वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. किशन ने ऐसा कर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
अपनी तूफनी पारी में किशन ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए. किशन और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए शानदार 290 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत 409 रन बना पाने में सफल रहा था. बता दें कि अपनी पारी के दौरान किशन ने चौके औऱ छक्के की बारिश तो की ही बल्कि अपने शॉट के दौरान उन्होंने ब्रायन लारा और कपिल देव के ट्रेड मार्क शॉट की याद भी दिला दी.
ईशान ने जहां कपिल देव द्वारा मारे जाने वाले फेमस नटराज शॉट मारकर फैन्स का दिल जीता तो वहीं इस युवा क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ब्रायन लारा के स्ट्राइल में भी शॉट खेले जिसने महफिल लूट ली. ईशान ने पूरे मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. बता दें कि किशन से पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और सहवाग ने वनडे में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था.
ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बने. मैच में किशन ने 126 गेंद पर दोहरा शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया था. ईशान द्वारा खेली गई यह पारी फैन्स के जेहन में हमेशा के लिए कैद हो गई है. यही नहीं किशन ने भी अपनी पारी के बाद ट्वीट किया और इस पारी को यादगार बताया है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi