इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को नहीं हो रहा अपने रन आउट पर यकीन, आप भी देखिए VIDEO ऐसा क्या हुआ

पाकिस्तानी क्रिकेटर रोहेल नजीर को सोमवार को एक ऐसे मौके का सामना करना पड़ा जब वे एक फ्री हिट पर रन आउट हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्री हिट पर रन आउट हो गए
नई दिल्ली:

किसी बल्लेबाज के लिए रन आउट होना हमेशा ही दिल तोड़ देने वाला माना जाता है खासकर जब वो फ्री हिट पर हो तो और भी ज्यादा. पाकिस्तानी क्रिकेटर रोहेल नजीर को सोमवार को एक ऐसे ही मौके का सामना करना पड़ा जब वे एक फ्री हिट पर रन आउट हो गए. 

क्रिकेटर रोहेल नज़ीर को सोमवार को मुल्तान में एक राष्ट्रीय टी 20 कप मैच के दौरान रन आउट का सामना करना पड़ा क्योंकि रन लेते वक्त वे काफी कैजुअल हो गए और रन पूरा हुए बिना ही धीमे हो गए.  उत्तरी (पाकिस्तान) और खैबर पख्तूनख्वा के बीच एक मैच में यह विकेटकीपर बल्लेबाज रन आउट हुआ क्योंकि वह नॉन स्ट्राइकर के छोर पर वापस टहलते हुए अपनी क्रीज से कम पाया गया था.  इस गेंद पर यह एक सीधा शॉट था और बल्लेबाज का बल्ला हवा में था क्योंकि वह बहुत आलसी होकर क्रीज पर लौट आया था. 

Advertisement

जिस बात ने मामले को बदतर बना दिया वह यह था कि यह फ्री हिट थी और यह क्षेत्ररक्षण टीम थी जिसने इसका सबसे अधिक फायदा उठाया. वैसे आपको बता दें कि आउट होने से कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि नॉर्दन ने पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत दर्ज की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi US Visit: Election Commission पर फिर उठाए राहुल ने सवाल, देश में मचा बवाल
Topics mentioned in this article