आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 गेंद पर 5 छक्का लगाकर धमाका कर दिया था. रिंकू के कारनामें को देखकर विश्व क्रिकेट भी हैरत में था. उम्मीद यही की गई थी कि अब ऐसा कारनामा पता नहीं कब देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा कारनामा आईपीएल के खत्म होने के कुछ ही दिन बाद हुआ है. दरअसल, अजमान A-10 बैश टूर्नामेंट (Ajman T10) में अलीशान शराफू (Alishan Sharafu) नाम के बैटर ने 5 गेंद पर 5 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है. इस टूर्नामेंट में फ्यूचर मैट्रेस की टीम की ओर से खेल रहे अलीशान ने जेड गेम्स स्ट्राइकर्स टीम के गेंदबाज रौनक पैनोली केओवर में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली.
प्यूचर मैट्रेस की पारी के छठे ओवर में जब रौनक गेंदबाजी करने आए तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. छठे ओवर की पहली गेंद पर बैटर रन नहीं बना सका लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने गेंदबाज के होश उड़ा दिए.
पहली गेंद पर रन नहीं बन पाने के बाद दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठे गेंद पर बैटर ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर करिश्मा कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. अलीशान शराफू की पारी के दम पर प्यूचर मैट्रेस की टीम ने 10 ओवर में 159/3 का स्कोर बनाया. शराफू के 27 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी खेली.
कौन है अलीशान शराफू
अलीशान शराफू का जन्म भारत में ही हुआ था. शराफू को यूएई की टीम की ओर से खेलते हैं. उनका चयन 2020 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए यूएई टीम में हुआ था. नाइजीरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शराफू ने नाबाद 59 रन की पारी खेलकर कमाल किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. अबतक उन्होंने यूएई के लिए 14 वनडे में 167 रन ठोक चुके हैं, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 9 मैचों में 45 और लिस्ट ए के 14 मैचों में 167 बना चुके हैं. अलीशान शराफू ILT-20 में शारजाह वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्या बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान? सामने आई ये अपडेट
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos