"इन्हीं वजहों से शाहरुख सर्वश्रेष्ठ ऑनर हैं, जिनके साथ...", गौतम ने डाली किंग खान की खासियतों पर रोशनी

Gautam Gambir: ऐसा पहली बार है, जब गंभीर ने शाहरुख खान के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केकेआर के पूर्व कप्तान और मेन्टॉर गौतम गंभीर ऑनर शाहरुख के साथ
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि इस सीजन में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की "घर वापसी" के बाद केकेआर (KKR) का प्रदर्शन में गजब का सुधार देखने को मिला है. और यह गौतम की रणनीति और मार्गदशर्न भी एक बड़ी वजह है कि केकेआर फिलहाल आपीएल प्वाइंट्स टेबल में 11 मैचों के बाद 16 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. गंभीर ने हाल ही में केकेआर को लेकर टीम और ऑनर शाहरुख खान के बारे में खासतौर पर बात की. और एकदम साफ बोलने वाले गौतम ने किंग खान की जमकर तारीफ की. ऐसे समय जब लखनऊ टीम के मालिक और कप्तान केएल राहुल की तस्वीरें तमाम फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को परेशान कर रही हैं, तब गौतम गंभीर ने अपने करियर में शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ ऑनर करार देते हुए कहा कि वह क्रिकेट मामले में कभी भी दखल नहीं देते. वह मुझमें भरोसा करते हैं और मेरे फैसलों का समर्थन करते हैं.

गौतम ने KKR vibes के साथ बातचीत के एक सवाल के जवाब में कहा कि  जो आदमी संघर्ष करके शीर्ष पायदान तक पहुंचता है, तो वह दूसरे के संघर्ष को भी बखूबी समझता है. और जब किसी ने संघर्ष नहीं किया होता, तो उसे दूसरे का भी संघर्ष नहीं पता चलता.  उन्होंने कहा कि वह चाहे एसआरके (शाहरुख) हों या वो तमाम लोग, जिन्होंने अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. खासकर जिन्होंने संघर्ष के साथ हासिल की हैं, तो वह हमेशा दूसरों के संघर्ष करो समझता है क्योंकि वह खुद उन पलों को जी चुका होता है. 

Advertisement
Advertisement

शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव पर गंभीर ने कहा कि मैंने पहले भी यह बात कही है और हर प्लेटफॉर्म पर कही है कि जिन भी ऑनर के साथ मैंने कप्तान किया है, शाहरुख सर्वश्रेष्ठ हैं. और इसके पीछे वजह यही नहीं है कि वह बहुत ज्यादा विनम्र हैं, जमीनी हैं बल्कि कई कारण हैं. दरअसल जब आप स्पोर्ट्स के पेशे में आते हैं, तो जानते हैं कि यहां कोई रीटेक नहीं है. मूवी में आप रीटेक दे सकते हैं, लेकिन क्रिकेट या स्पोर्ट्स में इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. वह वापस नहीं आ सकता. मुझे नहीं लगता कि वह कभी क्रिकेट के मामलों में दखल देते हैं. यह मेरे जैसे शख्स के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि आपके पास फैसले लेने की स्वतंत्रता है, वो भरोसा है कि जो भी फैसला मैं लूंगा, मैं जानता हूं कि वे मेरा समर्थन करेंगे. यह वजह है कि हमने परिणाम भी हासिल किए. यही वजह है कि मेरा उनके साथ रिश्ता शानदार रहा है. और ऐसा अभी से नहीं, बल्कि तब से है, जब साल 2022 में मैं पहली बार केकेआर से जुड़ा था. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Electric Buses: दिल्लीवासियों को आज मिलेगी नई DTC बसों की सौगात | NDTV India