WTC Final: इंट्रा स्क्वाड मैच में छाए पंत, चौके-छक्के की बरसात, कोहली-रोहित का भी दिखा दम, देखें Video

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम के खिलाड़ी फाइनल की तैयारी अब जोर-शोर से कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
WTC Final: इंट्रा स्क्वाड मैच में छाए पंत, चौके-छक्के की बरसात

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम के खिलाड़ी फाइनल की तैयारी अब जोर-शोर से कर रहे हैं. बता दें कि टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान  इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला, जहां टीम के सभी खिलाड़ी रियल मैच की तरह मैदान पर खेलते नजर आए. बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में गेंदबाज अपने रंग में गेंदबाजी कर रहा है तो वहीं बल्लेबाज क्रीज पर असली मैच को समझकर बल्लेबाजी करता दिख र हा है. 

शाकिब ने मैदान पर की बदतमीजी तो बीवी ने किया रिएक्ट, बोलीं- उनके साथ साजिश हो रहा है..'

बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऋषभ पंत (Rishbah Pant) गेंदबाजों पर जमकर बरसते हुए दिख रहे हैं. पंत आगे बढ़कर लंबे-लंबे छक्के भी लगा रहे हैं. यही नहीं बल्ला उठाकर साथी खिलाड़ियों का अभिवादन भी स्वीकार करते दिख रहे हैं. वीडियो में पंत की बल्लेबाजी को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों पंत को टेस्ट चैंपिय़नशिप के फाइनल का सबसे अहम खिलाड़ी माना जा रहा है.

Advertisement

ये 5 खिलाड़ी जो WTC Final में मचा सकते हैं धमाल, बदल सकते हैं टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

Advertisement

इस वीडियो में कप्तान कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स भी वीडियो को देखकर खुश हैं. भारतीय क्रिकेट फैन्स (Indian Cricket Fans) को उम्मीद है कि आने वाले फाइनल में भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेेगी.  इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान गेंदबाज शमी और बुमराह जोर लगाकर गेंदबाजी करते दिख रहे हैं और साथ ही स्पिनर अश्विन (Ashwin) और जडेजा (Jadeja) भी अभ्यास में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

Advertisement

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून को साउथैम्पटन में खेला जाना है. न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. ऐसे में भारत के लिए फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला करना कतई आसान नहीं होने वाला है.

Advertisement

PSL 2021: मुनरो और उस्‍मान ख्‍वाजा ने पिच पर उतरकर मचाया कोहराम, 36 गेंद पर जड़े 90 रन- Video

भारत और न्यूजीलैंड की टीम में कई ऐसे दिग्गज हैं जो इस ऐतिहासिक फाइनल को रोमांच तक पहुंचा सकते हैं. खासकर जडेजा, पंत, विलियमसन और कॉनवे पर हर क्रिकेट फैन्स की नजर रहने वाली है.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड | Breaking News | NDTV India