ACC महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Womens Emerging Asia Cup 2023) में हांगकांग के खिलाफ मैच में भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील (Shreyanka Patil) ने गजब की गेंदबाजी कर करिश्मा कर दिया है. 'भारत ए' की ओर से खेलते हुए श्रेयंका ने गजब की गेंदबाजी की और 3 ओवर में केवल 3 रन देकर 5 विकेट लिए. श्रेयंका की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि हांगकांग की पूरी टीम केवल 34 रन पर आउट हो गई. श्रेयंका के सामने हांगकांग के बैटर एक के बाद एक पवेलियन जाते रहे. बता दें कि श्रेयंका एक स्पिनर हैं और अपनी मिस्ट्री गेंदों से बैटरों को परेशान करने के लिए जानी जाती है. श्रेयंका का भारत ए महिला टीम के लिए यह डेब्यू मैच था.
ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos
अब हांगकांग के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हांगकांग की ओर से सिर्फ एक ही बैटर दहाई अंक को हासिल कर पाईं हांगकांग की मैरिको हिल (Mariko Hill) ने 19 गेंद पर 14 रन बनाए. हांगकांहग की पूरी टीम 5.2 ओवर में 34 रन बनाकर आउट हो गई.
हांगकांग में खेले जा रहे इस मैच में टॉस भारतीय महिला ए टीम ने जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. श्रेयंका के अलावा पार्शवी चोपड़ा को 2 विकेट मिले तो वहीं मन्नत कश्यप भी 2 विकेट लेने में सफल रहीं. बता दें कि हांगकांग में इमर्जिंग महिला एशिया कप (Women Asia Cup 2023) 12 से 21 जून के बीच खेला जाएगा.
Shreyanka Patil महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी टीम का हिस्सा
बता दें कि इस साल खेले गए महिला प्रीमियर लीग में श्रेयंका पाटील आरसीबी टीम का हिस्सा थीं. इस सीजन श्रेयंका ने WPL में 7 मैच खेले थे और 6 विकेट हासिल करने में सफल रहीं थी.
सोशल मीडिया पर मची खलबली
श्रेयंका ने जिस तरह की गेंदबाजी उसे देखकर फैन्स उनको लेकर ट्वीट कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि श्रेयंका आने वाले समय में भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नया इतिहास लिखेंगे और महिला प्रीमियर लीग में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा लगातार दिखातीं रहेंगी.
भारतीय महिला 'ए' प्लेइंग इइलेवन
श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, गोंगाड़ी तृषा, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तीता साधु, काशवी गौतम, पारशवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बरेड्डी अनुषा
हांगकांग 'ए' प्लेइंग इलेवन
नताशा माइल्स, मैरिको हिल, शांजेन शहजाद, कैरी चान (कप्तान), मरीना लैम्प्लो, एलिसा हबर्ड, मरियम बीबी, बेट्टी चान, रुचिता वेंकटेश, ह्यु यिंग लेमन च्युंग (विकेटकीपर), इकरा सहर
--- ये भी पढ़ें ---
* "आप IPL के लिए तो ऐसा नहीं सोचते.." रोहित शर्मा के 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' के सुझाव पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos














