टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में उतार चढ़ाव के बीच पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सेमीफइनल में हरा कर फाइनल में जगह बना ली. बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने टूर्नामेंट के दौरान उतार चढ़ाव देखा, लेकिन अब पाकिस्तान टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में लॉर्ड्स के मैदान पर श्रीलंका को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यूनिस खान की कप्तानी में साल 2009 के फाइनल में 139 रन के टारगेट को पाकिस्तान की टीम ने महज 18.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. फाइनल मुकाबले में पूर्व आलराउंडर शहीद अफरीदी ने 40 गेंदों में 54 रन की नाबाद पारी खेली थी और उनका साथ दिया था और उनका पूरा साथ देते हुए शोएब मालिक ने भी 22 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली थी .
T20 World Cup: इस पल को याद कर भावुक हो गए शोएब मालिक
ए स्पोर्ट्स पर जीत के उस लम्हे को याद करते हुए मालिक भावुक हो गए " जब साल 2009 में हमने विश्व कप जीता तब यूनिस खान ने मुझे कॉल कर कहा "तुम ट्रॉफी पकड़ लो" और वो पल मेरे लिए बहुत स्पेशल था. पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड टीम के नाम भी एक टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है जिसे इंग्लैंड की टीम ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा कर अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG T20 World Cup Final: ये 5 खिलाड़ी मैच में मचा सकते हैं हड़कंप, दिला सकते हैं टीम को खिताब
सचिन तेंदुलकर बोले : "इस हार से टीम इंडिया को मत करें जज"