बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने देश में काफी पॉपुलर हैं. हालांकि,कभी-कभी कई बार इस तरह की लोकप्रियता बड़े क्रिकेटरों को बड़ा नुकसान पहुंचाती है. सोशल मीडिया पर भी इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें, शाकिब को अपने फैंस के साथ हाथापाई का शिकार होना पड़ा. जो कि बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी के साथ तस्वीरें क्लिक करने का अवसर चूकना नहीं चाहते थे. ये वाक्या उस समय का है जब शाकिब एक कार्यक्रम को अटेंड करके जा रहे थे. वाकई भीड़ इतनी थी कि उनके और उनके साथ आए लोगों के लिए स्थिति को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकिब एक कार्यक्रम के बाद एक कार्यक्रम स्थल से निकलते दिख रहे हैं और सैकड़ों फैंस से घिरे हुए हैं. किसी ने उसकी कमीज पकड़ ली तो किसी ने उन्हें धक्का दे दिया. इसी दौरान स्थिति ऐसी हो गई कि शाकिब लगभग फर्श पर गिर गए, लेकिन खुद को संतुलित करने में कामयाब रहे और जल्द से जल्द आयोजन स्थल से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ते रहे.
यहां देखें वीडियो
ऐसा लगता है कि शाकिब के पास कोई सुरक्षा नहीं थी क्योंकि वह कार्यक्रम स्थल से जा रहे थे. लेकिन इतना शुक्र है कि क्रिकेटर ने अति-उत्साहित फैंस केऐसे बिहेव पर आपा नहीं खोया. इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शाकिब को अपनी ही टोपी से एक फैन को मारते देखा जा सकता है. फैन ने शायद कुछ ऐसा कह दिया जिससे बांग्लादेश का यह स्टार आग बबूला हो गए थे. शाकिब ने फैन की कैप पकड़ ली और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. स्थिति को और न बिगड़ने से रोकने के लिए उसे बलपूर्वक दूर ले जाया गया.
ये भी पढें:
क्रिकेट की दीवानगी, मैदान में नहीं मिली जगह तो पेड़ पर चढ़ गए फैंस, फिर देखे चौके-छक्के, देखें video
बाबर आज़म ने चौंकाया, BBL को बताया IPL से बेस्ट, भारतीय फैन्स को नहीं आया पसंद, लगा दी क्लास