तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सी सरथ कुमार (Sarath Kumar) ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, सी सरथ कुमार बल्लेबाजी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट मार रहे हैं जिसे देखकर लोगों को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई है. 21 जून को TNPL के11वें मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिलिज की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स की पारी के दौरान 12वें ओवर में सरथ कुमार ने स्पिन गेंदबाज़ रॉकी भास्कर की गेंद पर अजब-गजब शॉट मारकर फैन्स को हैरान कर दिया है. सरथ कुमार ने क्रीज के बाहर जाकर शॉट मारा, गेंद फाइनल लेग की तरफ सीमा रेखा के बाहर चली गई. इस शॉट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.
सरथ कुमार के ऐसे शॉट को देखकर लोगों ने उन्हें भारत का अगला 'सूर्यकुमार यादव' कहना शुरू कर दिया है. इस मैच में सरथ कुमार ने 21 गेदों पर 3 चौके की मदद से 25 रन की पारी खेली. भले ही सरथ केवल 25 रन ही बना सके लेकिन उनकी छोटी सी इस पारी ने उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा दिया है. वहीं, मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने चेपॉक सुपर गिलिज को एक रन से हराकर यह मैच जीत लिया था.
बता दें कि हाल के समय में बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसे अजीबोगरीब शॉट मारने की कोशिश करने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण जो रूट हैं. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान भी रूट ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान अजीब अंदाज में शॉट लगाने का काम किया था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
यही कारण है कि अब क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज कई दफा ऐसे अलग अंदाज में शॉट मारकर फैन्स को झूमने का मौका दे रहे हैं और गेंदबाजों का हाल बुरा करते हुए नजर आने लगे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार