TNPL में दिखा दूसरा 'सूर्यकुमार यादव', क्रीज से बाहर जाकर लगाया चौंकाने वाला शॉट, गेंदबाज के उड़े होश, Video

WATCH Sarath Kumar imitates Suryakumar Yadav: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सी सरथ कुमार (Sarath Kumar) ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, सी सरथ कुमार  बल्लेबाजी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट मार रहे हैं जिसे देखकर लोगों को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दिखा दूसरा सूर्यकुमार यादव

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सी सरथ कुमार (Sarath Kumar) ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, सी सरथ कुमार  बल्लेबाजी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट मार रहे हैं जिसे देखकर लोगों को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई है. 21 जून को TNPL के11वें मैच में  डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिलिज की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स की पारी के दौरान 12वें ओवर में सरथ कुमार ने स्पिन गेंदबाज़ रॉकी भास्कर की गेंद पर अजब-गजब शॉट मारकर फैन्स को हैरान कर दिया है. सरथ कुमार ने क्रीज के बाहर जाकर शॉट मारा, गेंद फाइनल लेग की तरफ सीमा रेखा के बाहर चली गई. इस शॉट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. 

भारतीय टीम में न चुने जाने पर सरफराज खान ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, Video शेयर कर चयनकर्ताओं पर साधा निशाना

सरथ कुमार के ऐसे शॉट को देखकर  लोगों ने उन्हें भारत का अगला 'सूर्यकुमार यादव' कहना शुरू कर दिया है.  इस मैच में सरथ कुमार ने  21 गेदों पर 3 चौके की मदद से 25 रन की पारी खेली. भले ही सरथ केवल 25 रन ही बना सके लेकिन उनकी छोटी सी इस पारी ने उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा दिया है. वहीं, मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने चेपॉक सुपर गिलिज को एक रन से हराकर यह मैच जीत लिया था. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि हाल के समय में बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसे अजीबोगरीब शॉट मारने की कोशिश करने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण जो रूट हैं. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान भी रूट ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान अजीब अंदाज में शॉट लगाने का काम किया था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Advertisement

यही कारण है कि अब क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज कई दफा ऐसे अलग अंदाज में शॉट मारकर फैन्स को झूमने का मौका दे रहे हैं और गेंदबाजों का हाल बुरा करते हुए नजर आने लगे हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार

Featured Video Of The Day
Caste Census: सरकार ने अचानक क्यों लिया जाति जनगणना का फैसला, जानें पूरी इनसाइड स्टोरी | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article