शमी की बेवकूफी देख हार्दिक पंड्या के उड़े होश, रोहित का भी पारा पहुंचा सातवें आसमान पर, ICC बोला- 'यह क्या था..' Video

T20 World Cup: भारत (Indian Cricket Team) को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिली. यह हार का दर्द तब तक टीम इंडिया को एहसास कराएगा जब तक टीम वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब न जीत ले

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC, Hardik Pandya: शमी की बेवकूफी ने उड़ाए होश

T20 World Cup: भारत (Indian Cricket Team) को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिली. यह हार का दर्द तब तक टीम इंडिया को एहसास कराएगा जब तक टीम वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब न जीत ले. बता दें कि सेमीफाइनल में भारत की गेंदबाजी तो खराब रही ही बल्कि फील्डिंग भी उतना ही खराब रहा था.  दरअसल, एक ओर जहां भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं कस पा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर फील्डिंग में भी मैदान पर औसत रहे. इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला था जब इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गेंद को पकड़कर कुछ ऐसा किया जिसने किसी ने सोचा तक नहीं था. हुआ ये कि 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट मारा, जिसे फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई, वहां मोहम्मद शमी गेंद को पकड़ने के लिए भागे जा रहे थे. शमी के अलावा भुवी भी गेंद के पीछे भाग रहे थे.  

वसीम अकरम ने पाकिस्तान को बनाया था विश्व चैंपियन, क्या 30 साल बाद शाहीन अफरीदी दोहरा पाएंगे इतिहास ?

ऐसे में शमी ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की ओऱ थ्रो करने के बजाय भागकर गेंद का पीछा कर रहे भुवी को गेंद फेंकने की कोशिश की, लेकिन शमी को यह नहीं पता चल पाया कि भुवी उनके काफी करीब आ पहुंचे हैं. ऐसे में शमी द्वारा फेंकी गई गेंद भुवी के सिर के ऊपर से निकल गई. फिर भागकर भुवी ने गेंद को पकड़ा, तब तक इंग्लैंड ओपनरों ने भागकर 4 रन ले लिए. इस गलती को देखकर हार्दिक शांत भाव से शमी की ओर देखे जा रहे थे तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाथों से इशारा करके शमी की गलती पर भड़क रहे थे. मैच के दौरान जिस किसी ने भी यह दृश्य देखा, उसने अपना सिर पकड़ लिया होगा. वहीं, आईसीसी (ICC) ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'क्या था यह..'

Advertisement
Advertisement

शमी की इस गलती को देखकर समझ सकते थे कि मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का हाल बेहद ही बेहाल था, ऐसा लग रहा था कि बटलर और हेल्स की तूफानी पारी ने सभी खिलाड़ियों का मनौबल तोड़ दिया है. बता दें कि बटलर ने 80 रन और हेल्स ने 86 रन बनाए और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. एलेक्स हेल्स को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

Advertisement

Ind vs Eng semifinal: "इन खिलाड़ियों को टीम से तुरंत बाहर करो", गुस्साए फैंस ने की BCCI से मांग

Advertisement

इन 5 सबसे बड़ी वजहों ने टीम इंडिया को किया T20 World Cup से बाहर

Featured Video Of The Day
Smriti Irani ने कहा- AAP विधायकों ने बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के फर्जी Aadhar Card और दस्तावेज बनवाए