T10 लीग में भारतीय गेंदबाज की 'नो बॉल' ने मचाया बवाल, फैन्स को यकीन करना हो रहा मुश्किल, Video

Bizarre No ball in t0 League video viral, एक गेंदबाज ने टी-10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स (Chennai Braves Vs Northern Warriors) के बीच मैच के दौरान एक ऐसी नो बॉल फेंकी है जिसने बवाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
T10 लीग में ऐसा नो बॉल, जिसने भी देखा हैरान रह गया

T10 League में एक ऐसी घटना घटी है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक गेंदबाज ने टी-10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स (Chennai Braves Vs Northern Warriors) के बीच मैच के दौरान एक ऐसी नो बॉल फेंकी है जिसने बवाल मचा दिया है. दरअसल, वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारतीय है. गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun No Ball) ने एक ऐसी नो बॉल की है जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि कई दिग्गजों को हैरान कर दिया है .दरअसल, चेन्नई ब्रेव्स  की पारी के पांचवें ओवर के दौरान मिथुन ने एक चौंकाने वाला नो बॉल किया. जिसे देखकर किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि गेंदबाज गेंद करने के लिए लाइन से इतना बाहर अपने पैर को निकाल सकता है.

जैसे ही यह वीडियो सामने आया है फैन्स लगातार रिेएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने एक बार फिर मैच फिक्सिंग को लेकर बात करनी शुरू कर दी है. फैन्स को मिथुन की नो बॉल को देखकर मोहम्म्द आमिर की घटना याद आ गई है. 

Advertisement

मैच की बात करें तो नॉर्दर्न वॉरियर्स  ने चेन्नई ब्रेव्स को 107 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम ने  9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सिकंदर रज़ा  ने केवल 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर चेन्नई को मैच जीता दिया. दूसरी ओर  वॉरियर्स के लिए, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 32 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'Ind vs Aus 5th T20I: प्रबंधन की नजर 4-1 स्कोर पर ही नहीं, बल्कि खास कारण के चलते इन 2 खिलाड़ियों पर भी

Advertisement

Advertisement

2010 में मोहम्मद आमिर से नो बॉल ने मचाया था खलबली
दरअसल, 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान आमिर ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक बड़ा 'नो बॉल' किया था, जिसके बाद आमिर को  स्पॉट फिक्सिंग  करने के आरोप में बैन कर दिया गया था. अब उस घटना के 13 साल बाद एक बार फिर फैन्स को लॉर्ड्स टेस्ट में आमिर के किए गए 'नो बॉल' की याद ताजा हो गई है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: छुट्टी रद्द होते ही Duty पर पहुंचा SSB Jawan, पत्नी की मौत, 15 दिन की है बेटी
Topics mentioned in this article