Mohammed Siraj viral video: वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी बैकफुट पर है. तीसरे दिन के खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज के 5 विकेट पर 229 रन हैं. भारतीय टीम से वेस्टइंडीज अभी भी 209 रन पीछे है. भारतीय गेंदबाज चौथे दिन कैरेबियन बल्लेबाजों को जल्द आउट कर ज्यादा से ज्यादा बढ़त हासिल करना चाहेगी. बता दें कि तीसरे दिन जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 2 विकेट लेने में कामयाबी पाई. वहीं, दूसरी ओर अश्विन और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला, इसके अलावा मोहम्मज सिराज भी एक विकेट लेने में सफल रहे. सिराज ने जोशुआ डिसिल्वा को अपनी कमाल की गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
VIDEO: जोशुआ ने विराट से कहा कुछ ऐसा, कोहली से मिलकर विंडीज विकेटकीपर की मां के बह निकले आंसू
दरअसल, सिराज की यह गेंद कमाल की थी जिसपर जोशुआ डिसिल्वा (Joshua da Silva Wicket) बोल्ड हुए. जिस गेंद पर जोशुआ डिसिल्वा आउट हुए वह गेंद परफेक्ट इनस्विंगर थी जिसका जवाब कैरेबियन बल्लेबाज के पास नहीं था. हुआ ये कि सिराज ने वेस्टइंडीज की पारी के 98वें ओवर की दूसरी गेंद एक शानदार इनस्विंगर फेंकी, पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद कोण बनाकर बल्लेबाज के स्टंप में जा घुसी, बल्लेबाज ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद इतना ज्यादा तेजी से अंदर आई की बल्लेबाज अपना बल्ला गेंद पर लगा नहीं पाया और बोल्ड हो गया.
सिराज की इस शानदार इनस्विंगर गेंद ने मिडिल स्टंप को उखाड़ फेंका, इसके बाद फिर क्या था, गेंदबाज ने अपने ही अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाया , सिराज ने रोनाल्डो का सिग्नेचर सेलिब्रेशन में इस विकेट का जश्न मनाया तो वहीं, बैटर निराश भरे मन से पवेलियन की ओर लौट गया.
बता ेदें कि भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए हैं, विराट कोहली ने शानदार 121 रन की पारी खेली थी. भारत के पास यह टेस्ट मैच जीतने का अच्छा मौका है. दरअसल, भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीता है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना कर रखी है. दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारत सीरीज भी 2-0 से जीत जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच जीतना है तो टीम इंडिया के गेंदबाजों को करिश्मा करना होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video