VIDEO: हार्दिक ने तीखी इनस्विंगर से बाबर आजम को किया सन्न, पाकिस्तान कप्तान की आंखें ऐसी खुलीं कि...

India vs Pakistan: बाबर आजम (Babar Azam) जिस गेंद पर आउट हुए, उसका इस्तेमाल प्रोमो बनाने वाले जरूर करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

याद रखेंगे..बाबर आजम याद रखेंगे, बाबर के फैंस याद रखेंगे. और करोड़ों भारतीय प्रशंसक जारी Asia Cup 2023 में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ जिस अंदाज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तानी कप्तान को बोल्ड किया, वह हमेशा याद किया जाएगा. ठीक पिछले टी20 विश्व कप में विराट कोहली के छ्क्की तरह. एक ऐसी गेंद जो टप्पा खाकर इतनी तेजी से अंदर आई कि बाबर आजम (Babar Azam) की आंखें खुली पवेलियन लौटते समय बाबर बार-बार पीछे मुड़कर देखते रहे. पाकिस्तानी कप्तान को एक बार को भरोसा ही नहीं हुआ कि गेंद इतनी तेजी से कैसे अंदर आ गई.

आमतौर पर ऐसा होता नहीं कि बाबर का पूरा पैर बाहर न निकलता हो, बैट और बैड के बीच इतना ज्यादा गैप (रास्ता हो). ज्यॉफ बॉकॉट बोते तो यही कहते कि "इतने गैप से तो ट्रक भी निकल जाता". और बाहर जाने पर बाहर हैरान होने के बजाय यह जरूर देखेंगे कि इतना गैप कैसे रह गया. वैसे तारीफ हार्दिक की बहुत ही शानदार गेंद की भी करनी होगी कि टप्पा पड़ने के इतनी तेजी से अंदर आई कि एक बार को फैंस भी हैरान रह गए. इस हाल पर तो सुनना ही पड़ेगा

Advertisement

ऐसी बातें कई बार हुई हैं

आंय ...इसको आप अपने-अपने ढंग से ले सकते हैं

Advertisement

अब मौका मिला है भारत वालों को

Featured Video Of The Day
Muzaffarpur Fire Tragedy: 24+ घर राख, 4 बच्चों की मौत, दलित बस्ती में भीषण आग | News AT 8