याद रखेंगे..बाबर आजम याद रखेंगे, बाबर के फैंस याद रखेंगे. और करोड़ों भारतीय प्रशंसक जारी Asia Cup 2023 में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ जिस अंदाज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तानी कप्तान को बोल्ड किया, वह हमेशा याद किया जाएगा. ठीक पिछले टी20 विश्व कप में विराट कोहली के छ्क्की तरह. एक ऐसी गेंद जो टप्पा खाकर इतनी तेजी से अंदर आई कि बाबर आजम (Babar Azam) की आंखें खुली पवेलियन लौटते समय बाबर बार-बार पीछे मुड़कर देखते रहे. पाकिस्तानी कप्तान को एक बार को भरोसा ही नहीं हुआ कि गेंद इतनी तेजी से कैसे अंदर आ गई.
आमतौर पर ऐसा होता नहीं कि बाबर का पूरा पैर बाहर न निकलता हो, बैट और बैड के बीच इतना ज्यादा गैप (रास्ता हो). ज्यॉफ बॉकॉट बोते तो यही कहते कि "इतने गैप से तो ट्रक भी निकल जाता". और बाहर जाने पर बाहर हैरान होने के बजाय यह जरूर देखेंगे कि इतना गैप कैसे रह गया. वैसे तारीफ हार्दिक की बहुत ही शानदार गेंद की भी करनी होगी कि टप्पा पड़ने के इतनी तेजी से अंदर आई कि एक बार को फैंस भी हैरान रह गए. इस हाल पर तो सुनना ही पड़ेगा
ऐसी बातें कई बार हुई हैं
आंय ...इसको आप अपने-अपने ढंग से ले सकते हैं
अब मौका मिला है भारत वालों को