CSK के IPL फाइनल में पहुंचने की खुशी को बर्दाश्त कर पाना ब्रावो के लिए हुआ मुश्किल, लिफ्ट में भी नाचने लगे, Video

Dwayne Bravo Viral video: सीएसके की जीत के बाद ब्रावो के जश्न ने महफिल लूट ली. चेन्नई के आईपीएल फाइनल पहुंचने पर सबसे ज्यादा खुश ब्रावो ही दिखाई दे रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Dwayne Bravo Dance viral video, ब्रावो के जश्न ने लूटी महफिल

Dwayne Bravo Viral video: ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया. बता दें कि रिकॉर्ड 10वीं बार सीएसके की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. गुजरात के खिलाफ मैच में जब मोहम्मद शमी का कैच दीपक चाहर ने लपका तो डगआउट में खड़े गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. बता दें कि सीएसके की जीत के बाद  ब्रावो  उन खिलाड़ियों में सबसे आगे थे जिन्होंने सीएसके के फाइनल में पहुंचने का सबसे ज्यादा जश्न मनाया.  

ब्रावो  जीत के तुरंत बाद मैदान पर भागे और अपने गेंदबाजों को सबसे पहले गले से लगाया. यही नहीं,  ब्रावो  का जश्न मैदान पर ही नहीं बल्कि होटल रूम के लिफ्ट में भी दिखा.  ब्रावो जब होटल पहुंचे तो होटल के लिफ्ट में डांस करते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Advertisement

CSK vs GT: धोनी ने मैदान पर अंपायर को बनाया 'बेवकूफ', 4 मिनट तक रुका खेल, फिर पलट दी बाज़ी

Advertisement
Advertisement
Advertisement

हार के बाद भी गुजरात के पास दूसरा मौका
गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया.

राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ.

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: झारखंड में 39 सीटों पर NDA और 30 सीटों पर I.N.D.I.A आगे
Topics mentioned in this article