Watch: आयरलैंड के अनजान गेंदबाज की गेंद गोली की रफ्तार से आई, देखते रह गए बेन स्टोक्स

T20 world Cup Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड (England vs Ireland, 20th Match) के गेंदबाजों ने धमाल मचा दिया, खासकर तेज गेंदबाज फिओन हैंड (Fionn Hand) ने जिस तेज गति वाली गेंद पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को बोल्ड किया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Watch: आयरलैंड के अनजान गेंदबाज की गेंद गोली की रफ्तार से आई, देखते रह गए बेन स्टोक्स

T20 world Cup Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड (England vs Ireland, 20th Match) के गेंदबाजों ने धमाल मचा दिया, खासकर तेज गेंदबाज फिओन हैंड (Fionn Hand) ने जिस तेज गति वाली गेंद पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को बोल्ड किया, वह गेंद देखकर हर कोई हैरान रह गया. आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर उस गेंद का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'गेंदबाज द्वारा फेंकी गई ड्रीम डिलीवरी'. दरअसल, दिग्गज ऑलराउंडर भी गेंदबाज की गति को अच्छी तरह से भांप नहीं पाया और पूरी तरह से चकमा खा गया. यही कारण था कि बोल्ड होने के बाद स्टोक्स के चेहरे पर हैरानी वाले भाव नजर आ रहे थे. वहीं, गेंदबाज की खुशी का ठिकाना नहीं था. मैच में स्टोक्स केवल 6 रन ही बना सके. 
देखें वीडियो: 

बारिश की वजह से मिली आयरलैंड को जीत

आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित टी-20 विश्वकप के सुपर 12 के मैच में बुधवार को यहां इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर पांच रन से पराजित किया. आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर 19.2 ओवर में 157 रन पर आउट हो गई.  इसके जवाब में इंग्लैंड ने जब 14.3 ओवर में पांच् विकेट पर 105 रन बनाए थे तो बारिश आ गई जिसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया. डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार इंग्लैंड तब पांच रन पीछे था.

Advertisement

 के कप्तान एंडी बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रन की पारी खेली जो उनका टी20 विश्व कप में पहला और कुल आठवां अर्धशतक है. उन्होंने लोरकान टकर (27 गेंदों पर 34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की.

लेकिन लेग स्पिनर लिविंगस्टोन (3-0-17-3) ने बालबर्नी को आउट किया और अगली गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को भी पवेलियन भेजा तथा वुड (4-0-34-3) और सैम कुरेन (3-0-31-2) के साथ मिलकर आयरलैंड की पारी को 19.2 ओवर में समेट दिया.आयरलैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 92 रन था.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 के अपने पहले मैच में हार झेलने वाले आयरलैंड ने आक्रामक शुरुआत की तथा बालबिर्नी ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उसने पावरप्ले में एक विकेट पर 59 रन बनाए. उन्हें टकर का अच्छा साथ मिला तथा उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड और क्रिस वोक्स पर कुछ अच्छे पुल शॉट खेले. आयरलैंड ने 100 रन केवल 68 गेंदों पर पूरे कर लिए थे लेकिन टकर रन आउट हो गए जिसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए.

Advertisement

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jaisalmer और Barmer में सीजफायर एलान के बाद कैसा है माहौल ? Operation Sindoor
Topics mentioned in this article