डेविड मिलर ने CSK की झोली में से निकाली जीत, तो जाफर ने इस Video से की खिंचाई, क्या आपने देखा?

बीते कल जीटी के खिलाफ चेन्नई की हार पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने एक फनी वीडियो के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 29वां मुकाबला बीती रात को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में जीटी की टीम डेविड मिलर (David Miller) की नाबाद जुझारू अर्धशतकीय पारी के बदौलत इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही. गुजरात के इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक मीम के माध्यम से चेन्नई की खिचाई की है.

दरअसल जीटी के खिलाफ अहम मुकाबले में एक समय चेन्नई की टीम आसानी से जीत हासिल करते हुए नजर आ रही थी. सीएसके ने विपक्षी टीम के पांच प्रमुख बल्लेबाजों को 12.4 ओवरों में 87 रन के कुल योग पर पवेलियन की राह दिखा दी थी. लेकिन यहां से मिलर ने कप्तान राशिद खान के साथ 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राशिद के आउट होने के बाद भी मिलर ने हार नहीं मानी और निचले क्रम के बल्लेबाजों अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स पर छाया कोरोना का साया, पूरी टीम हुई क्वारंटीन

Advertisement

डेविड मिलर ने बीते कल अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में नाबाद 94 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. मिलर ने इस उम्दा पारी के दौरान आठ चौके और छह शानदार छक्के लगाए. वहीं जीटी के कप्तान राशिद खान 21 गेंद में 40 रन बनाने में कामयाब रहे. खान के बल्ले से इस दौरान दो चौके और तीन छक्के निकले. 

Advertisement

जीटी के खिलाफ मिली इस हार के बाद जाफर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक हास्यास्पद वीडियो शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को साझा किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस तरह मिलर ने चुराई सीएसके की जीत!'

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Andaman Nicobar Drugs: पुलिस ने 36000 करोड़ के ड्रग्स भट्ठी में जला दी | Breaking News