जाफर ने चनी World Cup 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम, इस सुपरस्टार को बाहर रखना बहुत हैरानी भरा

World Cup 2023: वहीं, जाफर ने चल रहे चोटों के सिलसिले के बीच जाफर को पूरा  भरोसा है कि केएल राहुल समय रहते सही हो जाएंगे और टीम में शामिल होंगे. जाफर ने चहल को टीम में जगह नहीं दी है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

साल के आखिर में भारत में होने वाले World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल मंगलवार को होने जा रहा है. यूं त कई दिग्गज पहले ही अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन  अब पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी टीम चुनी है. इन दिनों अपने रचनात्मक मीम्स के लिए सुर्खियों में रहने वाले जाफर ने Asia Cup 2023 
के लिए घोषित हो चुकी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी है, तो पहली बार वनडे टीम में जगह पाए लेफ्टी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी जाफर ने अपनी टीम में जगह दी है. हालांकि, इस लेफ्टी का टीम में जगह बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि सेलेक्टर फिट हो चुके श्रेयस अय्यर के लिए कोई अलग से नंबर चार बैक-अप रखने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.  

Advertisement

ऐसा कैच तो विराट सौ में से एक बार ही छोड़ेंगे, भारतीयों ने छोड़े दो लॉलीपॉप कैच, तो फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

वहीं, जाफर ने चल रहे चोटों के सिलसिले के बीच जाफर को पूरा  भरोसा है कि केएल राहुल समय रहते सही हो जाएंगे और टीम में शामिल होंगे. जाफर ने चहल को टीम में जगह नहीं दी है. और उनका चयन भी बहुत मुश्किल है क्योंकि कुलदीप यादव रेस में आगे निकल चुका है. जाफर ने जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की तिकड़ी में भरोसा बरकरार रखा है. 

Advertisement
Advertisement

यहां बहुत ही हैरानी की बात है कि जाफर ने सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं दी है और उनकी जगह उन्होंने ज्यादातर पंडितों से उलट लेफ्टी तिलक वर्मा पर ज्यादा भरोसा जताया है. और यह बहुत हद तक सही भी लगता है क्योंकि अगर तिलक वर्मा होंगे, तो वह नंबर चार का बैक-अप होने के साथ ही लेफ्टी होने के नाते विविधता भी लेकर जाएंगे. टी20 के आतिशी बल्लेबाज सूर्यकुमार को द्रविड़ ने बाद में नंबर चार की जगह छह पर धकेल दिया था. और इस सूरत में यादव फिलहाल फिट होते नहीं दिख रहे. ऐसे में जाफर का तिलक वर्मा को रखना एकदम सही फैसला है. और देखने की बात होगी कि सेलेक्टर्स जाफर के विचार से सहमत होते हैं. जाफर की टीम इस प्रकार है: 

Advertisement

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. तिलक वर्मा 6. ईशान किशन (विकेटकीपर) 7. केएल राहुल (विकेटकीपर) 8. शुभमन गिल 9. रवींद्र जडेजा 10. अक्षर पटेल 11. शारदूल ठाकुर 12. कुलदीप यादव 13. जसप्रीत बुमराह 14. मोहम्मद शमी 15. मोहम्मद सिराज

Advertisement

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak Case: Latur Pattern ने कैसे बनाया लातूर को राज्य में शिक्षा का केंद्र? | NDTV India