वसीम जाफर ने रोहित शर्मा को याद दिलाया चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी का फैसला, बोले- पंत पर खेलो यह दांव

जाफर ने कहा चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने के फैसले के बाद सबकुछ बदल गया था अब समय है धोनी की तरह रोहित शर्मा भी लें बड़ा फैसला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को की गई और भारतीय टीम के चयन में कोई बड़ा आश्चर्य नहीं हुआ.  लक्ष्य निर्धारित करते समय भारत को किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए, इस पर काफी चर्चा हुई है और कई पूर्व खिलाड़ी भारत के बल्लेबाजी क्रम पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं.  

वसीम जाफर ने भी इस मामले में अपने विचार व्यक्त किए हैं. जाफर ने एक ट्वीट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा से ऋषभ पंत पर एक दांव खेलने और उनसे बल्लेबाजी की शुरुआत करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने 2013 में ओपनिंग करके रोहित के करियर की दिशा बदल दी थी.

जाफर ने लिखा : "मुझे अभी भी लगता है कि ओपनिंग वह जगह है जहां हम टी 20 में पंत का सर्वश्रेष्ठ खेल देख सकते हैं. बशर्ते रोहित 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ठीक हो. एमएस ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित पर ऐसे ही एक दांव खेला था और बाकी इतिहास है.  रोहित के लिए समय पंत पर एक पंट. केएल, पंत, वीके, रोहित, स्काई मेरे शीर्ष पांच होंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Seelampur Murder Case: Kunal हत्याकांड पर CM Rekha Gupta और BJP नेताओं के बड़े बयान | Zikra