Wasim Jaffer on KL Rahul Wicket Controversy: भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी के अपने विवादास्पद फैसले की भरपाई करते हुए शुरूआती स्पैल में कहर बरपाती गेंदबाजी की जिसकी मदद से बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के सात विकेट 67 रन पर लेकर पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मैच में वापसी की. इस मैच को खराब फॉर्म में चल रहे दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच मुकाबला माना जा रहा था और पहले दिन 17 विकेट गिरने से इसकी बानगी भी मिली.
विकेट पर घास होते हुए भी टॉस जीतकर जब बुमराह ने बल्लेबाजी चुनी तो सभी को हैरानी हुई क्योंकि इस विकेट से गेंदबाजों को सीम और अतिरिक्त उछाल मिला. भारत के युवा और अनुभवी बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके.
वसीम जाफर ने राहुल के विकेट पर कहा
पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी कहा कि थर्ड अंपायर को आउट देखने के लिए दूसरा ऐंगल नहीं दिया गया और उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया जिसका मतलब है कि केएल के साथ "सख्ती से पेश आया गया". "थर्ड अंपायर ने दूसरा कोण मांगा जो नहीं दिया गया. मुझे लगता है कि अगर वह निश्चित नहीं थे दूसरा कोण तभी मांगा होगा. फिर अगर वह निश्चित नहीं थे, तो उसने मैदान पर नॉट आउट कॉल को क्यों पलट दिया? तकनीक का खराब इस्तेमाल और उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.
रवि शास्त्री ने तीसरे अंपायर के फैसले पर कहा
फॉक्स क्रिकेट के लिये कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैदानी अंपायर का फैसला बदलने के लिये तीसरे अंपायर के पास पर्याप्त सबूत नहीं थे. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी शुरूआती प्रतिक्रिया थी कि क्या तीसरे अंपायर के पास पर्याप्त सबूत थे जो उन्होंने मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया. मैदानी अंपायर ने उसे नॉट आउट दिया था. मुझे नहीं लगता कि यह फैसला बदलने के लिये पर्याप्त कारण थे.''
माइकल हस्सी ने भी फैसले पर उठाए सवाल
आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी ने स्वीकार किया कि तीसरे अंपायर का फैसला विवादास्पद है. उन्होंने कहा ,‘‘ यह विवादास्पद है. स्निकोमीटर पर स्पाइक था लेकिन यह नहीं पता कि वह बल्ले से गेंद टकराने का था या बल्ले से पैड टकराने का. आप देख सकते हैं कि बल्ला पैड पर लग रहा है. मेरे दिमाग में इसे लेकर संदेह है. इस फैसले को सौ फीसदी सही नहीं ठहराया जा सकता. निराशाजनक तो यह है कि तकनीक सही फैसले लेने के लिये है.''