वसीम अकरम की भविष्यवाणी, इन दो ऑस्टेलियाई क्रिकेटरों को बताया विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार

Wasim Akram on next superstars of Australian cricket, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऐसे दो क्रिकेटरों के नाम बताए हैं जिसे वो भविष्य के स्टार के तौर पर देखते हैं,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram react on next superstars of Australian cricket

Wasim Akram's prediction next superstars of Australian cricket : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने दो ऐसे क्रिकेटरों के बारे में भविष्यवाणी की है जो आने वाले समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भूचाल ला देगा. टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वसीम अकरम ने दो खिलाड़ियों के बारे में भविष्यवाणी की है जिसे वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य मानते हैं. 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से विख्यात वसीम ने मैट शॉर्ट और जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य करार दिया है. (Wasim Akram on Matt Short, Jake Fraser-McGurk)

विश्व क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज रहे वसीम ने कहा कि, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे जाकर अच्छा कर सकते हैं. मुझे लगता है कि एक मैट शॉर्ट हैं जो मुझे बड़ा अच्छा लगता है तो वहीं दूसरा मुझे जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क से काफी उम्मीदे हैं. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के भविष्य हैं."

बता दें कि जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में इस युवा बल्लेबाज ने  98 रन बनाए हैं तो वहीं, T20I में उनके नाम 7 मैच में 113 रन दर्ज है. मैकगर्क ने अबतक ओवरऑल 70 टी-20 मैच खेल लिए हैं और कुल 1357 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने काफी कम समय में अपनी बल्लेबाजी के टैलेंट से विश्व क्रिकेट को परिचित करने में सफल रहे हैं. यही कारण है कि विश्व क्रिकेट उन्हें भविष्य का सितारा मान रहा है. भले ही जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने अभी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी को देखकर यह माना जा सकता है कि उनके अंदर असीम प्रतिभा हैं. 

Advertisement

वसीम ने भी जैक फ़्रेज़र को भविष्य के सितारे के तौर पर भविष्यवाणी की है. आईपीएल 2024 में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 मैचों में 234 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 330 रन कूटे थे. जैक ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से क्रिकेट खेला था. इसबार आईपीएल 2025 में RTM कार्ड के तहत 9 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल में जैक फ्रेजर के परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर Matthew Short  ऑलराउंडर के तौर पर हाल के समय में सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं. मैट शॉर्ट ने अबतक 15 वनडे में 280 रन बना्ए हैं और साथ ही दो विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में शार्ट ने 14 मैच खेलकर 293 रन बनाए हैं और 7 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. ओवरऑल टी-20 में शार्ट ने 2982 रन 147 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाने में सफलता हासिल की है और साथ ही कुल 48 विकेट चटका चुके हैं. जिस तरह से दोनों खिलाड़ियों ने हाल के समय में परफॉर्मेंस किया है उसे देखकर ही भविष्य के लिए उम्मीदें जगाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing Day 4: Pakistan को कैसे मुंह तोड़ जवाब दे रहा भारत, सेना ने बताया