IND vs NZ: "चार स्पिनरों को एक साथ...", भारत की जीत के बाद वसीम अकरम ने ऐसे किया रिएक्ट, बयान ने मचाई खलबली

Wasim Akram react on Indian Team after beat New Zealand: भारत की जीत के बाद वसीम अकरम ने रिएक्ट किया है और भारतीय टीम को अजेय टीम करार दे दिया है. बता दें कि अपने ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. अब तीसरा मैच जीतकर टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram on Indian Team:

Wasim Akram on Indian Team: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 44 रन से हरा दिया. भारत की जीत में वरुण चक्रवर्ती हीरो बने और 5 विकेट लेने में सफल रहे. भारत की जीत के बाद वसीम अकरम ने रिएक्ट किया है और भारतीय टीम को अजेय टीम करार दे दिया है. बता दें कि अपने ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. अब तीसरा मैच जीतकर टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होने वाला हैऐसे में वसीम ने सीधे तौर पर मना है कि अब भारतीय टीम को रोक पाना मुश्किल है. 

वसीम अकरम )Wasim Akram) ने टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "भारत की जीत के बाद वसीम अकरम ने रिएक्ट किया और कहा, जितनी भी तारीफ की जाए कम है भारतीय टीम की, सभी मैच उन्होंने जीते हैं. इनका रिकॉर्ड शानदार है. आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 14 में से 13 मैच जीते हैं, केवल एक ही हारे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. यह बताता है कि भारतीय टीम में कितनी गहराई है." 

वसीम ने आगे कहा, "भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है. उनके पास आत्मविश्वास भी है और उन्होंने विकेट को अच्छी तरह से पढ़ लिया है. उन्होंने चार स्पिनर्स को इलेवन में शामिल किया. उनके इस फैसले पर सवाल भी खड़े हुए थे. सभी ने कहा था कि चार स्पिनरों को एक साथ नहीं टीम में रखना चाहिए था.. एक और तेज गेंदबाज भारतीय टीम में होना चाहिए था. लेकिन भारत को इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी है. भारतीय टीम अभी अजेय है."

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे ये भी कहा कि, भारत के स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारत के स्पिनरों के दवाब में आ गए. यही कारण कारण है कि कीवी टीम इस मैच में बिखर गई.  बता  दें कि अब 4 मार्च को भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला करने वाली है .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Budget 2025: Nitish सरकार के 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये के बजट में कई बड़े ऐलान