वसीम अकरम ने चुने ऐसे 2 खिलाड़ी, जिसने ODI क्रिकेट को बदल कर रख दिया, पहला नाम भारतीय

Wasim Akram पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने मैक्सवेल की इस पारी को अनोखा और कमाल का बताया है. अकरम ने मैक्सवेल की पारी को लेकर कहा कि उन्होंने ऐसी पारी अपनी लाइफ में नहीं देखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Wasim Akram ने किया ऐलान

Wasim Akram on  evolution of cricket: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 201 रनों की पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उनकी यह पारी ऐसी है जिसे हमेशा याद किया जाएगा. मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास मे दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल की बल्लेबाजी ने विश्व क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. वहीं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने मैक्सवेल की इस पारी को अनोखा और कमाल का बताया है. अकरम ने मैक्सवेल की पारी को लेकर कहा कि उन्होंने ऐसी पारी अपनी लाइफ में नहीं देखी थी. वहीं, अब अकरम ने दो ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसने ODI क्रिकेट को बदल कर रख दिया. दरअसल, वनडे में पहले 15 ओवर का पॉवर प्ले हुआ करा था.

90s के समय वनडे में 250 से 270 रन बनना बड़ा स्कोर माना जाता था लेकिन अब 350 रन भी ऐसा स्कोर बन गया है जिसे आसानी से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम हासिल कर पा रही है. ऐसे में Aस्पोर्ट्स पर वसीम से ऐसे दो खिलाड़ियों के नाम के बारे में पूछा गया जिसके कारण वनडे क्रिकेट में काफी बदलाव हुआ. 

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम ने पहला नाम भारत के पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का लिया है. वसीम ने कहा कि, सबसे पहले वनडे क्रिकेट में जिसने शुरूआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया वह कोई और नहीं बल्कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) थे.

Advertisement

Advertisement

वसीम ने दूसरा नाम सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का लिया. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि 90s के अंत में जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट को बदल कर रख दिया. वह क्रीज पर बल्लेबाजी करने आता और तूफानी अंदाज में रन बनाने लग जाता. वनडे क्रिकेट में जो बदलाव हुआ उसका पूरा श्रेय जयसूर्या को ही जाता है.  बता दें कि 1996 वर्ल्ड कप में जयसूर्या ने 15 ओवर के अंदर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर रखी थी. 

Advertisement

सनथ जयसूर्या की बात की जाए तो उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट में 445 मैच में कुल 13430 रन 32.13 की औसत के साथ बनाने में सफल रहे थे. वनडे में जयसूर्या के नाम 28 शतक और 68 अर्धशतक दर्द हैं. सनथ ने वनडे में कुल 91.22 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर कमाल का परफॉर्मेंस अपने करियर में करने में सफल रहे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD ने शुरु की चुनाव की तैयारी, हर बूथ पर मौजूद होंगे कार्यकर्ता | Metro Nation @10