Wasim Akram on Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN, Champions Trophy 2025) के बीच मैच में भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया. भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. ,भारत की जीत में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक ठोका. भारत की ओऱ से शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 8वां शतक ठोका, गिल ने 129 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में गिल ने 9 चौके और दो छक्के लगाए. गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. गिल की पारी को देखकर वसीम अकरम (Wasim Akram on Shubman Gill) ने रिएक्ट किया है. .वसीम ने ऐलान कर दिया है कि वर्तमान क्रिकेट में वनडे में सबसे बड़ा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. वसीम ने गिल को लेकर बात की और कहा कि, "देखिए उसने पिच के मिजाज को देखकर शानदार बल्लेबाजी की, भले ही उसने 129 गेंद का सामना किया लेकिन गिल ने दिखाया है कि उसे क्रिकेट की कितनी समझ है. गिल ने मैच के परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की जो उन्हें दूसरे क्रिकेटरों से अलग बनाता है."
वसीम ने टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, "मैंने पहली ही गिल को लेकर कहा है कि वो विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर है. देखिए चैंपियंस ट्रॉफी में उसका पहला ही मैच था, उसने शानदार बल्लेबाजी की, मैं समझता हूं कि इस समय वो विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी है. खासकर वह वनडे में बेहद ही कमाल का खिलाड़ी है".
मैच की बात करें तो भारत ने मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 101 रन) की परिस्थितियों के अनुकूल खेली गई संयमित शतकीय पारी की मदद से बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी.
गिल का यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक है. उन्होंने अपने इस धीमे शतक के लिए 129 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे। उनके साथ केएल राहुल (नाबाद 41 रन, 47 गेंद, एक चौका, दो छक्के) ने 87 रन की अटूट साझेदारी निभाई और छक्का जड़कर जीत दिलाई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे तौहीद हृदय ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा लेकिन शमी (53 रन देकर पांच विकेट) की गेंदबाजी के सामने टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर ढेर हो गई.