Wasim Akram on Hasan Raza: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian tean) कमाल का परफॉर्मेंस कर रही है. अबतक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिल रहा है. भारत के सभी तीनों तेज गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. जिसके देखकर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर हसन रजा (Former Pakistan cricketer Hasan Raza) का माथा ठनक गया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा (Hasan Raza's accusation) ने एक पाकिस्तानी चैनल पर कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. रजा का मानना है कि भारत के गेंदबाजों को दूसरी गेंद दी जा रही है जिससे वो दूसरे टीमों के गेंदबाजों से ज्यादा स्विंग गेंद कर रहे हैं. हसन राजा ने आईसीसी पर भी सवाल खड़े किए, जिसको लेकर अब पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने रिएक्ट किया है. (IND vs SA भारतीय इलेवन पर वसीम अकरम)
A स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अकरम ने कहा है कि "अपने लोग इस तरह से बात करके अपने देश का नाम खराब कर रहे हैं. वसीम ने कहा, "मैं कुछ समय से यह पढ़ रहा था कि कैसे-कैसे बयान आ रहे हैं. मैं भी वैसे ही महसूस करना चाहता हूं जैसा कि ये लोग महसूस कर रहे हैं. ये लोग ऐसी बातें करके पूरा मजा ले रहे हैं. उन लोगों का दिमाग सही ठिकाने पर नहीं है. बेइज्जती तो अपनी करानी ही करानी है लेकिन हमारी भी सारी दुनिया के बीच बेइज्जती मत कराएं."
यह भी पढ़ें: IWorld Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ कर सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा बरकरार
अकरम ने आगे कहा कि, "आप समझिए, यह एक आसान तरीका होता है, अंपायर से पहले आता है जो टॉस टीम जीतती है तो वह पहले गेंदबाजी कर रही है तो अंपायर 12 गेंद का एक डब्बा उनके पास ले जाते हैं और उनसे दो गेंद को चुनने को कहते हैं. अंपायर अपने हिसाब से दो गेंद चुनते हैं. दोनों बॉल अंपायर अपने पास रखता है. इसके बाद फिर जो 8 ब़ॉल बचे हुए हैं बॉक्स में उसे अंपायर फिर दूसरे टीम के पास ले जाते हैं. वहां पर भी दूसरी टीम दो गेंद चुनते हैं. इसके बाद अंपायर चौथे अंपायर के पास जाकर ये बताते है कि ये गेंद इस टीम ने चुनी है और यह गेंद दूसरी टीम ने चुनी है. जब ये बातें हो रही होती है कि मैच रेफरी भी वहां होते हैं."
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा कि, "ऐसी बातें कौन सोचता है. गेंद स्विंग करने के लिए काबिलियत चाहिए. अकरम ने कहा कि चलो मुद्दा ये है कि खासकर हमारे देश में, वर्ल्डकप में सिर्फ भारतीय गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कैसे कर रहे हैं. उनसे ही गेंद स्विंग कैसे हो रही है. लेकिन आप ये सोचिए कि भारत के गेंदबाज जो कमाल कर रहे हैं उन्होंने ज्यादा मेहनत की हो..गेंदबाजी के लिए उन्होंने कुछ ज्यादा कुछ सीखा हो. अपको उनकी सराहना करनी चाहिए कि उनके गेंदबाज कमाल कर रहे हैं".
बता दें भारत के मोहम्मद शमी ने 3 मैच में 14 विकेट लिए हैं तो वहीं पाकिस्तान के लिए इस समय सबसे सफल गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं जिन्होंने 7 मैच में 16 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. श्रीलंका के दिलशान मदुशंका इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 18 विकेट दर्ज है.