Wasim Akram on KL Rahul: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram vs Sachin Tendulkar) ने एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मच गई है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज अकरम ने उस बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है जिसके स्ट्रेट ड्राइव (straight drive) को देखकर उन्हें महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar straight drive) की याद आती है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने को दौरान वसीम ने इस बारे में खुलासा किया है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने केएल राहुल (KL Rahul) के स्ट्रेट ड्राइव को देखकर ये बातें की है जो सोशल मीडिया पर अब फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है.
वसीम अकरम ने अपनी बात रखते हुए कहा, "निराशाजनक स्थिति से उबरते हुए भारत पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने की स्थिति में है. इसका श्रेय उनके बल्लेबाजों केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को जाता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हावी होने नहीं दिया. केएल राहुल के स्ट्रेट ड्राइव ने मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी. मैं इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति देखकर खुश हूं."
स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से मशहूर अकरम ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया में उपमहाद्वीप की टीम का आना और मेजबान टीम पर दबाव बनाना हमेशा अच्छा लगता है. भारत लंबे समय से ऐसा सफलतापूर्वक कर रहा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम यह टेस्ट मैच जीत सकती है."
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत शानदार स्थिति में है. दूसरे दिन स्टंप्स तक 218 रनों की बढ़त और 10 विकेट शेष रहते हुए मेहमान टीम ने पर्थ में मेजबान देश पर दबदबा बना लिया है.
केएल राहुल ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने रोहित शर्मा, कपिल देव, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल के नाम अब (62 नाबाद के स्कोर तक) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 12 मैचों की 21 पारियों में 37.15 की औसत से 706 रन हो गए हैं. जबकि कपिल देव के नाम 20 मैचों की 27 पारियों में 26.42 की औसत से 687 रन थे. वहीं गौतम गंभीर के नाम 9 मैचों की 18 पारियों में 37.38 की औसत से 673 रन हैं. जबकि रवि शास्त्री के नाम 9 मैचों की 10 पारियों में 77.75 की औसत से 622 रन है.