SA vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में अब कौन सी टीम पहुंच सकती है सेमीफाइनल में ? वसीम अकरम ने बताया

Champions trophy Group B Semi Final Qualification Scenario , अकरम ने साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड और अफगानिस्तान  की टीम को लेकर बयान दिया है और उन समीकरणों पर बात की है जिसके आधार पर ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में जिंदा रह सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram react on Group B Semi Final Qualification Scenario

Wasim Akram on Group B Semi Final Qualification Scenario : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA Champions Trophy 2025) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच मंगलवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया जिससे ग्रुप बी की इन दो टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा.  खेल का कट-ऑफ समय शाम सात बजकर 32 मिनट पर था लेकिन मौसम में कोई सुधार नहीं होने के कारण अधिकारियों ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया. मैच रद्द होने के कारण साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिले जिसका मतलब है कि बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला लगभग नाकआउट हो गया है जिसमें हारने वाली टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान को पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने Group B में से कौन सी टीम कैसे सेमीफाइनल में जा सकती है. इसको लेकर अपनी राय दी है. 

टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अकरम ने साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड और अफगानिस्तान  की टीम को लेकर बयान दिया है और उन समीकरणों पर बात की है जिसके आधार पर ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में जिंदा रह सकती है. 

वसीम अकरम ने सेमीफाइनल सेमीकरण को लेकर बात करते हुए कहा, "ग्रुप बी में जो समीकरण बन रहा है वो है कि यदि साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देती है तो अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में जाएगी. वहीं, यदि इंग्लैंड से हारती है तो फिर साउथ अफ्रीका को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.  वहीं, ऑस्ट्रेलिया का जो समीकरण बन रहा है वह यह है कि यदि ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान की टीम को हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. और यदि वो हारती है तो फिर उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. इसके अलावा अफगानिस्तान को अपने दोनों मैच जीतने होंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद ही अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जाने को लेकर आगे बढ़ सकती है."

Advertisement

'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से विख्यात वसीम अकरम ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " वहीं, इंग्लैंड को सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो उसे अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड को हराने होगा, तभी इंग्लैंड सेमीफाइनल में जा पाएगी." वसीम अकरम ने आगे कहा, "यह ग्रुप अब काफी दिलचस्प बन पड़ा है. देखना होगा कौन सी दो टीमें होगी जो सेमीफाइनल में जाएगी."

बता दें कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दूसरी ओर दिलचस्प बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के पिछले आठ मैच में यह उसका चौथा मुकाबला रद्द किया गया है. अब वह 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान से खेलेगा जबकि अगले दिन साउथ अफ्रीका का सामना कराची में इंग्लैंड से होगा.

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान 29 साल में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. मेजबान देश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, ऐसे में पीसीबी के सामने स्थानीय प्रशंसकों की दिलचस्पी टूर्नामेंट में बनाए रखने की चुनौती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahashivratri 2025 की तैयारियां जोरों पर, Banaras से Deogarh तक देशभर के Shiv Mandir में भीड़