'एक थे बूम बूम अफरीदी और अब...', वसीम अकरम ने इस बल्लेबाज को बताया भविष्य का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

Wasim Akram Prediction on Abhishek Sharma, वसीम अकरम ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा वसीम अकरम मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram big Statement on Abhishek Sharma

Wasim Akram on Abhishek Sharma: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को उनके विस्फोटक अंदाज के लिए बूम बूम अफरीदी के नाम से जाना जाता था. जब भी शाहिद अफरीदी क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते थे तो अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने का मौका देते थे. शाहिद अफरीदी को विश्व क्रिकेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. वहीं, अब वसीम अकरम ने वर्तमान क्रिकेट से उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो दूसार बूम बूम करार दे रहे हैं. टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वसीम ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है. 

दरअसल, हाल ही में वसीम अकरम दुबई में अभिषेक शर्मा से मिले थे. अभिषेक शर्मा को लेकर वसीम ने कहा था कि आपके अंदर काफी टैलेंट हैं और आपको कम से कम 20 साल क्रिकेट खेलना चााहिए. वहीं, एक बार फिर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने अभिषेक शर्मा को लेकर भविष्वाणी की है. 

वसीम अकरम ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की तुलना शाहिद अफरीदी के अंदाज से की है. स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से विख्यात अकरम ने कहा, " देखिए मैं उससे दुबई में मिला था. मैंने उससे सिर्फ एक ही सलाह दी कि आपको 20 साल तक क्रिकेट खेलनी है. ' पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे ये ये भी कहा, एक थे बूम बूम अफरीदी और अब दूसरे हैं अभिषेक शर्मा.. अभिषेक के पास बहुत टैलेंट हैं. उसका फ्यूचर शानदार है. मैं मानता हूं कि वह अच्छा फील्डर भी हैं. 37 गेंद पर शतक लगाना बड़ी बात है. मुझे पूरा यकीन है कि वो आगे और और भी विस्फोटक पारी खेलेगा. उसका फ्यूचर काफी अच्छा है."

Advertisement

वसीम अकरम ने आगे कहा, "मैंने उसकी पारी देखी है और मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन धुआंधार बल्लेबाज है. उसे बस अपने खेल पर फोकस करते रहना है. वसीम ने ये भी कहा कि अभिषेक शर्मा देखने में भी काफी खूबसूरत हैं."

Advertisement

अभिषेक शर्मा ने अबतक 17 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान 535 रन बनाने में सफल रहे हैं. अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल दो शतक और दो अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल कर ली है. टी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक का स्ट्राइक 193.84 का है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune Bus Rape Case: झूठ बोलकर महिला को बस में ले गया... पुणे बस सैंड पर आखिर हुआ क्या? | Maharashtra