Wasim Akram: सचिन-लारा नहीं, वसीम अकरम ने इस दिग्गज को बताया दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

Wasim Akram names his favourite batter in the World Cricket: वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक ऐसे बल्लेबाज को अपना फेवरेट बताया है जिसकी बल्लेबाजी देखकर दुनिया हैरान रह जाती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram on best batsman in the world

Wasim Akram names his favourite batter : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक ऐसे बल्लेबाज को अपना फेवरेट बताया है जिसकी बल्लेबाजी देखकर दुनिया हैरान रह जाती है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट से अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में बात की है. अकरम ने सचिन, कोहली और लारा को नहीं बल्कि वेस्टइंडीज ग्रेट विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है. विश्व क्रिकेट में 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से विख्यात वसीम अकरन ने कहा, "जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब एलन बॉर्डर, चैपल भाई और सुनील गावस्कर बेहतरीन खिलाड़ी थे. फिर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आए. अब हमारे पास विराट कोहली हैं.. लेकिन मेरा पसंदीदा विवियन रिचर्ड्स है". 

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, "वो गेंदबाज पर हावी रहते थे, और जब वो बीच मैदान पर आते थे तो उनकी चाल देखकर आप हैरान रह जाता थे. स्वैग और स्ट्रोक्स में क्लास साफ झलकती थी. वह बिना हेलमेट के खेलते थे और चौके-छक्के मारते थे. विव को अलग-अलग तरह की पिच पर भी कोई भी परेशानी नहीं हुई और वह सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ प्रभावशाली रहते थे."

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान अकरम भी कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने खेल में (Wasim Akram on Indian Team) भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम की सराहना की. भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया था. भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के हिसाब से टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है. 

Advertisement

अब भारतीय टीम 6 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेलने एडिलेड में उतरने वाली है. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मे ंबदलाव होंगे. रोहित शर्मा वापस आ गए हैं. ऐसे में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. देखना होगा कि गिल, रोहित के आने से किन खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sports Top 10: India वापस लौट रहे Head Coach Gautam Gambhir, भावुक हुए Rishabh Pant