Wasim Akram on his favorite fast bowler: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उस तेज गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो सबसे चतुर गेंदबाज मानते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान भारत के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने 'स्विंग ऑफ सुल्तान' से उनके फेवरेट तेज गेंदबाज के बारे में पूछा, जिसपर अकरम ने रिएक्ट किया और उन्होंने अपने सबसे फेवरेट तेज गेंदबाज का नाम बताया. यूं तो वसीम हाल के समय में बुमराह को दुनिया का सबेस खतरनाक तेज गेंदबाज मानते हैं लेकिन उन्होंने ऑल टाइम फेवरेट तेज गेंदबाज के तौर पर भारत के जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल को चुना है.
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने के दौरान वसीम ने कहा, "मैंने कई बेहतरीन गेंदबाज़ देखे हैं और उनमें से कई ने मेरे समय में क्रिकेट पर राज किया है. मेरा पसंदीदा मैल्कम मार्शल होंगे. मेरे करियर के दौरान मैंने देखा है कि वो सबसे चतुर गेंदबाज़ थे. उन्होंने हर जगह विकेट लिए. उन्होंने एशिया में बल्लेबाज़ों को आउट किया, जहां तेज़ गेंदबाज़ों को पिचों से पर्याप्त सहायता नहीं मिलती थी."
अकरम ने आगे कहा, "वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में समान रूप से प्रभावी रहे थे, ऐसा कोई देश नहीं था जहां उन्होंने गेंद से दबदबा न बनाया हो. उसके टेस्ट रिकॉर्ड को देखें.. मुझे लगता है कि 86 टेस्ट में लगभग 350 विकेट .. वो कमाल के थे."
मैल्कम मार्शल ने अपने टेस्ट करियर में 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत, 2.68 की इकॉनमी से 376 विकेट लिए थे. वहीं, पर्थ में भारत की जीत के बाद वसीम ने ये भी कहा कि, मैंने पिछले 40 सालों में ऐसी टेस्ट क्रिकेट नहीं देखी थी. अकरम ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है.