Champions Trophy 2025: "वह विस्फोटक फॉर्म में हैं...", वसीम अकरम ने दुनिया के सात टीमों को दी चेतावनी, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज से बचकर रहना

Wasim Akram on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वसीम अकरम ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram react on Pakistan power-hitter Batter

Wasim Akram on Pakistan X- Factor in Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram on  ने पाकिस्तान के उस पाकिस्तान बल्लेबाज के नाम बताया है जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी टीमों के लिए मुसीबत बन सकता है.  पाकिस्तान के महान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि " वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शानदार फॉर्म में है और चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं. "  बता दें कि 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए जमान को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. 34 साल के इस बल्लेबाज ने आखिरी बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही है और टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन पाकिस्तान टीम में नहीं हुआ था. राष्ट्रीय टीम से दूर रहने के दौरान जमान घरेलू क्रिकेट खेलते रहे और चैंपियंस टी20 कप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां वह मार्कहोर्स के लिए 10 मैचों में 30.30 की औसत और 132.31 की स्ट्राइक-रेट से 303 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, फखर ज़मान के न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पाकिस्तान की वनडे त्रिकोणीय सीरीज़ में इंटरनेशनल स्तर पर वापसी करने की उम्मीद है.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), फ़खर जमान, बाबर आज़म, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फ़हीम अशरफ़, ख़ुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ़, नसीम शाह

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Basant Panchmi पर शाही स्नान, नागा साधुओं ने लगाई आस्था की डुबकी | Kumbh Mela 2025
Topics mentioned in this article