Wasim Akram: "पाकिस्तान में..." वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर किया बड़ा ऐलान

Wasim Akram on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर बीसीसीआई, आईसीसी और पीसीबी के बीच गतिरोध बना हुआ है. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान वसीम अकरम ने एक बड़ा दावा किया है और उन्हें अगले साल पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी देश में करने का पूरा भरोसा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Wasim Akram: वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम हाल ही में कोक स्टूडियो के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके हाथ में इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी थी और अकरम ने इस दौरान दर्शकों को लंबे इतंजार के लिए शुक्रिया अदा किया. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, जिसका आयोजन फरवरी-मार्च 2025 के बीच पाकिस्तान में होना है, वो किस मॉडल के तहत खेला जाएगा.

भारत द्वारा पाकिस्तान जाने से इंकार किए जाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल है और रिपोर्ट्स की मानें तो टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल को लेकर बीसीसीआई, आईसीसी और पीसीबी के बीच गतिरोध बना हुआ है. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान वसीम अकरम ने एक बड़ा दावा किया है और उन्हें अगले साल पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी देश में करने का पूरा भरोसा है.

चैंपियंस ट्रॉफी अभी अपने पाकिस्तान टूर पर है और हाल ही में अकरम यह ट्रॉफी लेकर कोक स्टूडियो के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा,"मैं सब लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा. आप सब लोगो का पैशन, जो टिपिकल पाकिस्तान पैशन है. यह चैंपियंश ट्रॉफी है, जो पाकिस्तान में हो रही है." वसीम अकरम ने आगे कहा,"पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने के लिए तैयार है."

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे ताजा विवाद के बीच खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के मुद्दे पर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को 'पूर्ण समर्थन' का आश्वासन दिया है और सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा है कि देश को इस मामले से निपटने के दौरान अपना आत्मसम्मान बनाए रखना चाहिए. शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक भी हैं. उन्होंने नकवी से यह भी कहा कि यह केवल पैसे का मामला नहीं है क्योंकि जनता की भावनाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए.

नकवी ने रविवार को शरीफ को पर्दे के पीछे के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी, लेकिन पीसीबी ने बैठक का विवरण नहीं बताया. सूत्र ने कहा,"प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर पीसीबी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर (पीसीबी) अध्यक्ष द्वारा अपनाए गए रुख की सराहना की."

Advertisement

उन्होंने कहा कि शरीफ ने नकवी से कहा कि सब कुछ पैसे के बारे में नहीं है और पाकिस्तान को अपने आत्मसम्मान और गौरव को ध्यान में रखते हुए इस मामले से निपटना चाहिए. 'जियो टीवी' के अनुसार बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने नकवी से कहा,"भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में पीसीबी द्वारा अपनाया गया रुख सभी पाकिस्तानियों की भावनाओं को दर्शाता है." नकवी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई भी फैसला सरकार से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा.

सरकार के करीबी एक अन्य सूत्र ने कहा कि नकवी ने पाकिस्तान के अगले कदम के बारे में उन्हें सूचित करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के समक्ष पीसीबी द्वारा प्रस्तावित 'फ्यूजन फॉर्मूले' को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था.

Advertisement

सूत्र ने कहा,"मूल रूप से नकवी प्रधानमंत्री को अपडेट रखना चाहते थे और अगर पीसीबी टूर्नामेंट पर कोई मुश्किल फैसला लेकर गतिरोध तोड़ने का फैसला करता है तो उनकी मंजूरी लेना चाहते थे." पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई एक ऐसा फॉर्मूला स्वीकार करें जिसके तहत अगर भारत पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलता है तो पड़ोसी टीम भी किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएग.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: "कोई संभावना नहीं है कि यह क्रैम्प हो..." चोटिल हैं जसप्रीत बुमराह ? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: "जिम जा रहा हूं..." ट्रेविस हेड विवाद पर ICC के जुर्माने को लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी

Featured Video Of The Day
Jeet Adani के साथ Shark Tank India का 'दिव्यांग स्पेशल' Episode
Topics mentioned in this article