IND vs AUS, Waism Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा 'मैल्कम मार्शल' (Malcolm Marshall) मानते हैं. बता दें कि मैल्कम मार्शल (Jasprit Bumrah vs Malcolm Marshall) वेस्टइंडीज के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज मैल्कम मार्शल को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की श्रेणी में जगह देते हैं. ऐसे में अब उन्होंने मैल्कम मार्शल से वर्तमान क्रिकेट के गेंदबाज की तुलना की है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान वसीम ने उस गेंदबाज का नाम बताया है. कमेंट्री के दौरान जतिन सप्रू और दीप दासगुप्ता से बात करते हुए अकरम ने जसप्रीत बुमराह की तुलना वेस्टइंडीज के महान दिवंगत तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल से की है. (Jasprit Bumrah Greatest Bowler)
'स्विंग के सुल्तान' के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने बातचीत में कहा, "मैंने ऐसे बहुत कम ऐसे गेंदबाज को देखा है जो अपने स्पेल की पहली गेंद से ही लय में आ जाते हैं, जब वे गेंदबाजी करने आते हैं, तो वे पहले से ही वार्म-अप हो चुके होते हैं. ज़्यादातर गेंदबाज़ों को शुरुआत करने में तीन-चार गेंदें लगती हैं और जिससे बल्लेबाजों को चौका मारने और दबाव से मुक्त होने में मदद मिलती है."
अकरम ने आगे कहा, "बुमराह मैल्कम मार्शल की तरह हैं क्योंकि वे हमेशा लय में रहते हैं\. मार्शल एक ऐसे गेंदबाज़ थे, जो अपने स्पेल की पहली गेंद से ही बल्लेबाज़ों को परेशान करने लग जाते थे. अब हमारे पास बुमराह हैं, जिनकी यही प्रवृत्ति है.'
बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. बुमराह की घातक गेंदबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 104 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली है.
बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम से आगे निकल गए हैं. अकरम ऑस्ट्रेलिया में 36 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी, वहीं, अब बुमराह ने 37 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है.