टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (India vs Pakistan T20 World Cup) में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. फैन्स इस सुपरहिट मैच का बेसर्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि टी-20 में जब कभी भी भारत और पाक की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलती है तो मैच का रोमांच चरम पर होता है. बता दें कि जब कभी भी भारत औऱ पाक के बीच रोमांचक मैच का जिक्र आता है तो 1996 में बेंगलोर में खेले गए भारत-पाक मैच का जिक्र जरूर होता है. उस ऐतिहासिक मैच में एक ओर जहां अजेय जडेजा ने वकार यूनुस (Waqar Younis) के ओवर में गदर मचाया था तो वहीं भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल के बहस करने के बाद पलटवार करते हुए बोल्ड आउट कर पवेलियन जाने का रास्ता दिखा दिया था. उस मैच के इन यादगार पलों को आजतक फैन्स नहीं भूल पाएंगे.
इसके अलावा उस यादगार क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) पाकिस्तान की इलेवन (Pakistan Playing XI) का हिस्सा नहीं बने थे. ऐसे में अब खुद वसीम ने उस बारे में बात की और उस राज से पर्दा उठाया है. वसीम ने भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलने के पीछे के कारण का खुलासा किया.
वसीम ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा कि, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि, भारत के खिलाफ मैच से पहले मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान शॉट मारने की कोशिश में चोटिल हो गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने 34 रनों की पारी खेली थी, डियोन नाश को मैं स्वीप मारने गया था, फाइन लेग ऊपर था, मुझे छाती में खिंचाव आ गया था. उसे ठीक करने में 6 सप्ताह का समय लगे थे.
वसीम ने कहा कि, 'वकार भी यहां बैठा है. हमने यह बात मीडिया को नहीं बताई थी. हम भारत को यह आत्मविश्वास नहीं देना चाहते थे कि पाकिस्तान का बेस्ट खिलाड़ी मैच में नहीं खेलने वाला. सुबह वकार ने भी देखा, सबने देखा मैंने 6 पेन किलर इंजेक्शन लगावाए थे, लेकिन इससे बात नहीं बनी और मुझे मैच से बाहर बैठना पड़ा था.'
वसीम ने यह भी कहा कि, वकार के लिए वह दिन अच्छा नहीं रहा था. हर क्रिकेटर के लिए ऐसा दिन आता है. हम वह मैच हारे थे. अकरम ने ये भी कहा कि, उस मैच में मेरे न खेलने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे लेकिन यदि मैं वह मैच खेलता और पूरे 10 ओवर भी नहीं कर पाता तो इन्होंने मेरी मिट्टी और पलीद करनी थी. तो क्या बाकी यारा वहां छोले बेचने गए थे?
बता दें कि भारत ने बेंगलोर में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 39 रन से हरा दिया था. भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे, जिसमें अजय जडेजा ने 25 गेंद पर 45 रन की पारी खेली थी तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंद पर 93 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम मैच में 248 रन ही बना सकी थी. वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले के खाते में 3-3 विकेट आए थे.
यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान
भारत के फ़ैसले के बाद ताबूत में पाकिस्तान क्रिकेट!