Wasim Akram Statement on Pakistan Team Champions Trophy: ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के बेहतरीन शतक और टॉम लैथम के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दो मैचों में दो जीत के साथ कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और भारत भी दो मैचों में दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है. बांग्लादेश और पाकिस्तान, जो अपने दोनों मैच हार चुके हैं और एक-एक मैच बचा है वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
वसीम अकरम ने पीसीबी को दिखाया आईना
पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिलने के बाद पाकिस्तान टीम के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला हारना किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा होगा और ऐसे में पाकिस्तान के हार के बाद उनके प्रदर्शन को लेकर जिस तरह से चर्चा चल रही है उसी क्रम में एक बार फिर से एक बयान सामने आया है और इस बार वसीम अकरम ने पाकिस्तान की टीम और उनकी तैयारियों के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट यहां तक की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी लेकर बड़ी बात कह दी है. अकरम ने कहा की डोमेस्टिक क्रिकेट एक नर्सरी है जहां आप नए टैलेंट को निखारते हैं और कोई इसका क्विकफिक्स नहीं है.
अभी से भी हालात ठीक हो सकते हैं
अकरम ने कहा, प्रोफेसनल आएंगे, नए खिलाड़ी को आप मौका देंगे, वाइट बॉल के लिए नई टीम बनाये, 5 से 6 नए लड़के रखें और वो हारते भी हैं तो उन्हें मौका दें ताकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक वाइट बॉल में आपके पास एक अच्छी टीम होगी बाकि पुराने खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट में मौका दीजिये.
मेरी तरफ से 21 तोपों की सलामी
अब आपका 10 महीने बाद टेस्ट मैच है आप देखिये अगर हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जितनी है तो आप देखिये हमारा टेस्ट 10 महीने बाद है वो भी बांग्लादेश के साथ है, जिसने भी ये प्लान बनाया है उन्हें मेरी तरफ से 21 तोपों की सलामी है.
कोहली ने दिया था पाक को सदमा
भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले में, विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान की उम्मीदों को पहले ही तोड़ दिया था. विराट ने 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जमाया और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी. इस जीत के साथ उन्होंने वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.