IND vs ENG: जडेजा-सुंदर ने मिलकर बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Washington Sunder and Ravindra Jadeja record in Test: रवींद्र जडेजा (107) ने वाशिंगटन सुंदर (101) के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मुकाबला ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Washington Sunder and Ravindra Jadeja record in Test: जडेजा-सुदंर ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मैनचेस्टर टेस्ट मैच में सुंदर और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की.
  • यह साझेदारी भारत की ओर से मैनचेस्टर में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
  • जडेजा और सुंदर की साझेदारी से भारत ने मैच को ड्रॉ कराया और अब अंतिम टेस्ट में सीरीज ड्रॉ का मौका है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Washington Sunder and Ravindra Jadeja record : मैनचेस्टर टेस्ट मैच (India vs England Highlights, 4th Test) में भारत ने ऐतिहासिक परफॉर्मेंस किया. भले ही भारतीय टीम टेस्ट (Indian test Team) मैच को जीत नहीं सकी लेकिन जिस अंदाज में मैच को ड्रा कराया वह ऐतिहासिक रहा. सुंदर और जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जमाने में सफल रहे. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की, ऐसा कर दोनों एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले सिर्फ एक भारतीय जोड़ी ने साल 1936 में बनाया था. दोनों के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत की ओऱ से किसी भी विकेट के लिए की गई यह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वी मर्चेंट, एस मुश्ताक अली के बीच हुआ था. दोनों ने मिलकर 1936 में इस मैदान पर 203 रनों की साझेदारी थी. 

मैनचेस्टर में टेस्ट मैचों में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (Highest Partnership for India for Any Wicket at Manchester in Test)

203* - डब्ल्यू सुंदर और आर जडेजा (2025)*
203 - वी मर्चेंट, एस मुश्ताक अली (1936)
189 - एम अजहरुद्दीन, एस मांजरेकर (1990)
188 - केएल राहुल, शुभमन गिल (2025)*
160* - एम प्रभाकर, एस तेंदुलकर (1990)

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की बात करें, तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जमाए. विपक्षी टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक पांच शिकार किए.

Advertisement

इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए। मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने 150, जबकि बेन स्टोक्स ने 141 रन टीम के खाते में जोड़े. रवींद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक चार शिकार किए.

Advertisement

इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर शानदार लीड थी। फैंस को डर था कि भारत को पारी के अंतर से हार का सामना न करना पड़े, लेकिन केएल राहुल (90), शुभमन गिल (103) ने 188 रन की साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को संभाला.

Advertisement

इसके बाद रवींद्र जडेजा (107) ने वाशिंगटन सुंदर (101) के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मुकाबला ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई. अब दोनों देशों के बीच लंदन में 31 जुलाई से पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाना है, जिसमें भारत के पास सीरीज ड्रॉ करवाने का मौका होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dimple Yadav के पहनावे पर Sajid Rashidi की टिप्पणी, क्या बोलीं Iqra Hasan?