'बिरयानी और हलवे के साथ होगा इशांत, अक्षर और सिराज का स्वागत' वाशिंगटन सुंदर ने दिया जाफऱ को जवाब

चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर नाबाद रहे. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की पारी 365 रन पर ऑलआउट हुई जिसके बाद सुंदर के शतक जमाने का सपना टूट गया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वाशिंगटन सुंदर ने जाफर ने ट्रोल पर किया रिएक्ट

चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर नाबाद रहे. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की पारी 365 रन पर ऑलआउट हुई जिसके बाद सुंदर के शतक जमाने का सपना टूट गया था. 365 रन के स्कोर पर भारत के 3 विकेट गिरे और उस दौरान सुंदर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रह गए. तीन खिलाड़ियों के एक ही स्कोर पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अक्षर पटेल, सिराज और इशांत शर्मा को लेकर मजाकिया ट्रोलिंग की. जाफर ने आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' का एक सीन शेयर करके तीनों पर कमेंट किया. उन्‍होंने लिखा कि जब अक्षर, इशांत और सिराज अगली बार सुंदर के पिता से मिलेंगे. लेकिन हकीकत में 96 रन की पारी किसी शतक से कम नहीं थी.

IPL 2021: रिकी पोटिंग ने ऋषभ पंत को कहा, IPL में भी रन बनाने होंगे तो क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट

अप उस मजेदार ट्रोलिंग पर वाशिंगटन सुंदर ने रिएक्ट किया. सुंदर ने जाफर के ट्वीट पर लिखा, आपका बहुत धन्‍यवाद. पिता बिरयानी और हलवे के साथ तीनों का स्‍वागत करेंगे और साथ ही हंसने की इमोजी भी शेयर की. सुंदर का यह कमेंट काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हराकर सीरीज 3-1 से जीतने में सफलता हासिल की और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रही है. अब जून में भारत का मुकाबला टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथेप्टन में होगा.

Advertisement

सहवाग ने तेंदुलकर को कहा 'हमारे भगवान जी', फिर युवराज ने लिए मजे, बोले- ये बब्बर शेर हैं...देखें दिलचस्प Video

Advertisement

सुंदर ने काफी कम समय में अपना नाम कमा किया है. टेस्ट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है. अबतक सुंदर ने टेस्ट में 3 शतक जमा लिए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Los Angeles Wildfires: Oscar Awards नहीं होगा? California Fire बनी वजह | America | Academy Awards