चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर (washington sundar) शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर नाबाद रहे. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की पारी 365 रन पर ऑलआउट हुई जिसके बाद सुंदर के शतक जमाने का सपना टूट गया था. 365 रन के स्कोर पर भारत के 3 विकेट गिरे और उस दौरान सुंदर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रह गए. तीन खिलाड़ियों के एक ही स्कोर पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अक्षर पटेल, सिराज और इशांत शर्मा को लेकर मजाकिया ट्रोलिंग की. जाफर ने आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' का एक सीन शेयर करके तीनों पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि जब अक्षर, इशांत और सिराज अगली बार सुंदर के पिता से मिलेंगे. लेकिन हकीकत में 96 रन की पारी किसी शतक से कम नहीं थी.
IPL 2021: रिकी पोटिंग ने ऋषभ पंत को कहा, IPL में भी रन बनाने होंगे तो क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट
अप उस मजेदार ट्रोलिंग पर वाशिंगटन सुंदर ने रिएक्ट किया. सुंदर ने जाफर के ट्वीट पर लिखा, आपका बहुत धन्यवाद. पिता बिरयानी और हलवे के साथ तीनों का स्वागत करेंगे और साथ ही हंसने की इमोजी भी शेयर की. सुंदर का यह कमेंट काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हराकर सीरीज 3-1 से जीतने में सफलता हासिल की और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रही है. अब जून में भारत का मुकाबला टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथेप्टन में होगा.
सुंदर ने काफी कम समय में अपना नाम कमा किया है. टेस्ट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है. अबतक सुंदर ने टेस्ट में 3 शतक जमा लिए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.