Washington Sundar, Australia vs India, 4th Test: टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में शिकरत करते हुए नंबर नौ पर 50+ की पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि केवल दो क्रिकेटरों के नाम दर्ज थी. जिसमें किरण मोरे का नाम पहले स्थान पर आता है. जिन्होंने 1991 में नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 50+ की पारी खेली थी. उसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर एक ही बल्लेबाज काबिज है. यह कोई और नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं. उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो बार नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 50+ की इनिंग खेली थी. अब करीब 16 साल बाद वॉशिंगटन सुंदर ने इतिहास को दोहराया है.
नंबर नौ पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में 50+ की पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
किरण मोरे - मेलबर्न - 1991
हरभजन सिंह - सिडनी - 2008
हरभजन सिंह - एडिलेड - 2008
वॉशिंगटन सुंदर - मेलबर्न - 2024
वॉशिंगटन सुंदर ने मेलबर्न में जड़ा अर्धशतक
मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच क्रिकेट की प्रतिष्ठित सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यहां टीम इंडिया की तरफ से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन सुंदर जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 162 गेंदों का सामना करते हुए 30.86 की स्ट्राइक रेट से 50 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका देखने को मिला. तीसरे दिन का स्टंप घोषित होने तक ब्लू टीम का स्कोर पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 358 रन है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में शतक जमाकर किया ऐतिहासिक कमाल, महारिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया