Washington Sundar: बोल्ड! रूट, स्टोक्स और उनकी टीम को बोल्ड कर वाशिंगटन सुंदर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Washington Sundar, India vs England: वाशिंगटन सुंदर ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए एक पारी में सर्वाधिक बोल्ड करने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वाशिंगटन सुंदर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे.
  • लॉर्ड्स की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए सभी आलोचकों को चुप करा दिया.
  • तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन तक मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन सुंदर की गेंदबाजी ने मोड़ दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Washington Sundar, India vs England: इंग्लैंड दौरे के लिए जब वाशिंगटन सुंदर को भारतीय बेड़े में शामिल किया गया था, तब सबकी भौंहें चढ़ गई थी. उस दौरान कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस खिलाड़ी पर सवाल उठाए थे. मगर अब उन्होंने लॉर्ड्स की दूसरी पारी में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सबको हैरान कर दिया है. जो लोग उनको आलोचना कर रहे थे. वही लोग अब उनकी सराहना कर रहे हैं. 10 जुलाई से जारी तीसरा मुकाबला चौथे दिन तक जहां ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था. मगर 25 वर्षीय स्पिनर ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए उसे परिणाम की तरफ मोड़ दिया है. टीम इंडिया के पास अब लॉर्ड्स में एक ऐतिहासिक जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है. अगर पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर जम जाते हैं, तो टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित है.

वाशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत की तरफ से इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए एक पारी में सर्वाधिक बोल्ड करने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ा कीर्तिमान केवल जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज था. जिन्होंने जारी टेस्ट के ही पहली पारी में चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था. मगर दूसरी पारी में सुंदर ने भी चार बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए एक पारी में सर्वाधिक बोल्ड करने वाले भारतीय खिलाड़ी

4 - जसप्रीत बुमराह - लॉर्ड्स - 2025

4 - वाशिंगटन सुंदर - लॉर्ड्स - 2025

3 - जसप्रीत बुमराह - लीड्स - 2025

3 - आकाश दीप - बर्मिंघम - 2025

3 - आरपी सिंह - लॉर्ड्स - 2007

यही नहीं बतौर स्पिनर लॉर्ड्स में वह शिरकत करते हुए एक पारी में सर्वाधिक बोल्ड करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने ग्रीम स्वान, यासिर शाह और मोइन अली को पछाड़ा है. इन तीनों गेंदबाजों ने क्रमशः तीन-तीन खिलाड़ियों को एक पारी में बोल्ड किया था. वहीं सुंदर ने एक पारी में चार खिलाड़ियों को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Advertisement

लॉर्ड्स में तीन या तीन से अधिक बोल्ड करने वाले स्पिनर

4 - वाशिंगटन सुंदर - बनाम इंग्लैंड - 2025

3 - ग्रीम स्वान - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2009

3 - यासिर शाह - बनाम इंग्लैंड - 2016

3 - मोइन अली - बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2017

यह भी पढ़ें- OMG! दांबुला में बांग्लादेश को मिली इतनी बड़ी जीत कि बन गया रिकॉर्ड, दूसरी बार हुआ यह कारनामा

Advertisement


Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: तेज बहाव में पलटा मजदूरों से भरा ट्रंक्टर, 1 महिला की मौत | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article