दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैन्ड्स, केपटाउन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़... 

युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट अपने नाम किया| जिसके कारण अफ्रीका की टीम 300 रनों के अकड़े को पार नहीं कर सकी| ऐसे में अब देखना होगा कि भारत के बल्लेबाज़ किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते है और इस लक्ष्य को हासिल करते हुए क्या तीन मैचों की इस वनडे सीरीज़ को 2-1 से समाप्त कर पायेंगे? या फिर अफ्रीका टीम के गेंदबाज़ 287 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए सीरीज़ को 3-0 से जीत जायेंगी| ये तो समय ही बताएगा|

वहीँ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतरी भारत की टीम ने शुरुआत में तो विकेट अपने नाम किया लेकिन उसके बाद विकेट हासिल करने के लिए राहुल एंड कंपनी को 23 ओवरों का इंतज़ार करना पड़ा| फिर जाकर 35.4 ओवरों में बुम्राह ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से डी कॉक के विकेट को हासिल किया| इसी बीच भारत के कप्तान केएल राहुल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 सबसे अधिक विकेट निकालकर दिया| जबकि दीपक चाहर और जसप्रीत बुम्राह ने 2-2 विकेट हासिल कर लिया|

शानदार गेंदबाज़ी भारतीय गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिली!! अफ्रीका की टीम को 287 रनों पर किया ऑल आउट!!! हालाँकि क्विंटन डी कॉक के शानदार 124 रनों के शतकीय पारी के दम पर अफ्रीका ने भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई अफ्रीका की टीम ने शुरुआत के 7 ओवरों के भीतर ही अपने दो अहम बल्लेबाजों को गँवा दिया था| जहाँ पहले जानेमन मलान 1 ही रन बना सके| तो दूसरी ओर कप्तान टेम्बा बावुमा 8 रन बनाकर रन आउट हो गए| हालाँकि कुछ देर तक एडेन मार्करम (15) ने क्रीज़ पर समय बिताया लेकिन वो भी दीपक चाहर का शिकार बन गए| जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आये इनफॉर्म बल्लेबाज़ रैसी वैन डर डुसेन (52) ने क्विंटन डी कॉक (124) के साथ मिलकर 144 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 210 रनों के पार पहुँचाया| हालाँकि इसके बाद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में इस साझेदारी का अंत हुआ और पहले डी कॉक अपना विकेट दे बैठे तो उसके कुछ देर बाद ही रैसी वैन भी चाहर को विकेट देते हुए पवेलियन लौट गए| एक समय तक तो ऐसा लगा कि अफ्रीका टीम 260 रनों के पार नहीं जा सकेगी लेकिन अंत में ड्वेन प्रिटोरियस (20) ने डेविड मिलर (39) के साथ मिलकर कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 287 रनों तक पहुँचाया|

49.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा| एक और विकेट वो भी उसी धीमी गति की गेंद पर आती हुई| 287 के स्कोर पर ऑल आउट हुई अफ्रीकी टीम| कप्तान राहुल ने कवर्स में पकड़ा एक आसान सा कैच| अब अगर भारत को इस मुकाबले को जीतना है तो 288 रन बनाने होंगे| विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति कि ये गेंद जिसपर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| हाथों में बल्ला घूम गया और एक आसान सा कैच कवर्स पर कप्तान राहुल द्वारा लपक लिया गया| अच्छी वापसी करते हुए भारत ने अफ्रीका को 300 के पार जाने से रोक दिया|

49.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन बीट हुए और कीपर तक गई बॉल|

49.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट विराट कोहली बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा| एक और बार धीमी गति की गेंद ने कमाल का कर दिया| एक और कैच विराट द्वारा सीमा रेखा के ठीक आगे| कमाल की गेंदबाजी डेथ ओवर में करते हुए भारतीय गेंदबाज़| किलर मिलर का एक बड़ा विकेट मिल गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को उठाकर मारा, बल्ले पर तो आई लेकिन बाउंड्री के पार जाने के लिए काफी नहीं थी| विराट ने सीमा रेखा के ठीक आगे कैच को बेहतरीन तरीके से जज करते हुए लपक लिया, ज़रा सा इधर उधर होता तो ये छक्का हो सकता था| 287/9 अफ्रीका|

49.2 ओवर (0 रन) बड़े शॉट की कोशिश लेकिन संपर्क नहीं हुआ|

49.1 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद थी, ऑफ़ स्टम्प के बाहर वो भी धीमी गति से डाली हुई, बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला चलाया और बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन के ऊपर से निकल गई बॉल सीमा रेखा के पार|

48.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जड़ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|

48.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड जसप्रीत बुमराह| एक और झटका धीमी गेंद पर मेज़बान टीम को लगता हुआ| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| बल्ले से लगने के बाद सीमा रेखा तक तो गई गेंद लेकिन कोहली बाउंड्री और बॉल के बीच में अ अगये और एक बढ़िया कैच लपक लिया| बल्लेबाज़ को जाना होगा वापिस| 282/8 अफ्रीका|

48.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया| जस्सी ने खुद जाकर बॉल को फील्ड कर लिया|

48.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर धीमी गति की गेंद| हवा में उठाकर मारा, नो मेंस लैंड में गिरी बॉल, फील्डर ने एक टप्पे पर उसे रोका, सिंगल ही मिला|

48.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ला तो घुमाया लेकिन संपर्क नहीं हुआ|

48.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

47.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 279/7 अफ्रीका, दो ओवर शेष, कितना स्कोर बनेगा?

47.5 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेलते हुए रन बटोरा|

47.4 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| जैसे भी रन आये अफ्रीका इसे दोनों हाथों से बटोर लेगी|

47.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को पुल किया लेग साइड पर एक रन के लिए|

केशव महाराज अगले बल्लेबाज़...

47.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा| धीमी गति की गेंद ने यहाँ पर बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ हीव किया| बल्ले पर तो ठीक तरह से आई बॉल लेकिन ताक़त इतनी नहीं शॉट में झोंक पाए कि मैदान के बाहर भेज सके| सीमा रेखा के काफी आगे भागते हुए स्काई ने पकड़ा एक आसान सा कैच| चतुराई भरी गेंदबाजी का मिला इनाम| 272/7 अफ्रीका|

47.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को बड़े आराम से मिलर ने लेग साइड पर टहलाया जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

46.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहर की गेंद को मिलर ने हलके हाथों से पॉइंट की तरफ खेला और सिंगल बटोर लिया|

46.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिल पाया|

46.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की धीमी गति की गेंद पर शॉट लगाने से चूक गए|

46.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया शॉट! काफी जल्दी गेंद की पिक किया और ड्राइव किया गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|

46.2 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑन पर खेलकर रन भागना चाहते थे लेकिन बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| जयंत ने बॉल को उठाकर थ्रो किया लेकिन विकटों से दूर बुमराह की तरफ| जस्सी ने कहा मुझपर नहीं विकेट्स पर थ्रो कर|

46.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए रन बटोरा|

45.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! पटकी हुई बॉल को पुल मारने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए| कोई रन नहीं हुआ|

45.5 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

45.4 ओवर (4 रन) चौका! सही समय पर अफ्रीका के लिए बाउंड्री आती हुई| पैरों पर डाली गई टी बॉल जिसे किलर मिलर ने बड़ी चतुराई के साथ फाइन लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया जहां से चार रन मिल गए|

45.3 ओवर (1 रन) कसी हुई लाइन पर डाली गई गेंद| बैक फुट से फ्लिक करते हुए लेग साइड से एक रन ले लिया|

45.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

45.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: Gujarat Titans का धमाल, MI को 36 रनों से रौंदा, Sai Sudarshan का शानदार अर्धशतक