वीरेंद्र सहवाग क्यों चाहते थे BCCI धोनी को आईपीएल से कर दे प्रतिबंधित?

When Virendra Sehwag Wanted BCCI To Ban MS Dhoni: आईपीएल 2019 में धोनी की एक हरकत से वीरेंद्र सहवाग काफी खफा हो गया थे. वह चाहते थे कि बीसीसीआई उन्हें दो तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virendra Sehwag

When Virendra Sehwag Wanted BCCI To Ban MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल में बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. मगर क्या आपको पता है? एक समय ऐसा भी था जब धोनी को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था. कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें लीग से प्रतिबंधित करने की मांग खड़ी कर दी थी. बैन लगाए जाने के पक्ष में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी थे. उस दौरान विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने धोनी की कड़े शब्दों में आलोचना की थी. उनका मानना था कि माही को कुछ मुकाबलों के लिए बैन कर देना चाहिए. 

दरअसल, यह वाक्या आईपीएल 2019 में देखने को मिला था. टूर्नामेंट का एक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. जहां अंपायर के एक फैसले से माही असहमत नजर आए और विरोध करते हुए डगआउट से बीच मैदान में पहुंच गए थे. जिसके बाद उनके इस हरकत की हर किसी ने कड़े शब्दों में आलोचना की थी. मैच रेफरी ने भी कड़ा रुख दिखाया किया और उनके मैच की आधी फीस काट ली. 

हालांकि, सहवाग इस सजा से भी खुश नहीं थे. उनका मानना था कि धोनी के इस हरकत के लिए कम से कम दो तीन मैचों का बैन लगा देना चाहिए था. पूर्व ओपनर ने उस दौरान कहा था, 'मुझे लगता है कि धोनी को काफी सस्ते में छोड़ दिया गया. इस चीज के लिए उन्हें कम से कम दो या तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था. क्योंकि उन्होंने ऐसा किया है तो कल को दूसरा कप्तान भी ऐसा कर सकता है.'

Advertisement

बता दें मौजूदा समय में सहवाग क्रिकेट से दूर कमेंट्री बॉक्स में अब अपनी आवाज से समां बांधते हुए नजर आते हैं. वहीं माही 43 साल की उम्र में भी आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. फिलहाल वह आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद सीएसके के कप्तान हैं. लोगों को उम्मीद है कि जारी सीजन में वह करिश्माई कप्तानी करते हुए टीम को एक बार फिर से चैंपियन बनाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'श्रेय नहीं लेना चाहता हूं...', KKR को किसकी वजह से मिली जीत? मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi और Mayawati से लड़ते लड़ते Akhilesh Yadav के निशाने पर अब Rahul Gandhi भी!
Topics mentioned in this article